Advertisment

Bareilly News: सिपाही की लाश किराए के कमरे में मिली...सिर से बह रहा था खून...पत्नी और बेटी फरार

बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले सिपाही मुकेश त्यागी की लाश कमरे में पड़ी मिली। उसके सिर से खून बह रहा था। सिपाही की पत्नी और बेटी घर से फरार हैं। उनका मोबाइल स्वीच ऑफ है।

author-image
Sanjay Shrivastav
सिपाही की लाश
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

बरेली के थाना सुभाषनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले सिपाही मुकेश त्यागी की लाश कमरे में पड़ी मिली। उसके सिर से खून बह रहा था। सिपाही की पत्नी और बेटी फरार हैं। उनका मोबाइल स्वीच ऑफ है। इस घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी अनुराग आर्य और एसपी सिटी मानुष पारीक ने मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

सुभाषनगर इलाके का मामला, किराए के मकान में रहता था सिपाही

मकान मालिक वीरेंद्र ने बताया कि मुकेश त्यागी पिछले 11 महीने से उनके मकान में परिवार सहित रह रहा था। बुधवार को वह किराया लेने गए तो मुकेश मृत अवस्था में पड़ा था। उन्होंने फौरन इसकी सूचना सुभाषनगर थाना पुलिस को दी। कुछ ही देर में सीओ सिटी द्वितीय और सुभाषनगर थाना प्रभारी मौके पर जा पहुंचे। कुछ ही देर में एसएसपी और एसपी सिटी घटना स्थल पर पहुंच गए। 

Advertisment

शराब पीने को लेकर सिपाही का पत्नी से होता था झगड़ा

बताया जा रहा है कि सिपाही मुकेश त्यागी शराब पीने का आदी था। शराब पीने को लेकर उसका पत्नी से अक्सर विवाद होता था। मुकेश त्यागी शव घरमें पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची तो घर में न उनकी पत्नी थी और ना ही बेटी। पुलिस ने मोबाइल से मुकेश की पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन बंद जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने सिपाही का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसएसपी और एसपी सिटी ने किया मौका मुआयना, सिर में गंभीर चोट लगने की आशंका

Advertisment

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सिपाही मुकेश संभल जिले की चंदौसी का रहने वाला है। वह अपने पिता की मौत के बाद आश्रित कोटे में नौकरी पर लगा था। एसएसपी ने बताया कि सिपाही की पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। सिपाही के सिर में किसी ठोस वस्तु से चोट लगने की आशंका है। मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगी। 

Advertisment
Advertisment