Advertisment

Bareilly News: बकरीद मनाने घर आ रहे युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला

बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक युवक का शव गूला गांव के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। वह गुरग्राम में रहकर स्क्रेप का काम करता था। परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। हालांकि पुलिस आत्महत्या मान रही है।

author-image
Sanjay Shrivastav
 railway track
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को 21 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मृतक की पहचान मीरगंज थाना क्षेत्र के अरमान सिंह पिता सुरेश के रूप में हुई है।

गुरुग्राम में रहकर स्क्रेप का काम करता था युवक

परिजनों के मुताबिक अरमान गुरुग्राम में रहकर स्क्रेप का काम करता था। वह बकरीद मनाने के लिए शुक्रवार को टैक्सी से  अपने घर आ रहा था। वह मीरगंज थाना क्षेत्र में रात 2:10 पहुंच गया, लेकिन रात में अपने घर नहीं पहुंचा। शनिवार को सुबह 04 बजे उसका शव गूला गांव के पास से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला । पुलिस इसे आत्महत्या बता रही है।

परिजन बोले- हत्या करके शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया

परिवार वालों का कहना है कि अरमान की हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रेक पर फेंका गया हैं । पुलिस सही से जांच करे तो घटना का खुलासा हो जाएगा । परिजनों के मुताबिक अरमान की शादी करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। उसका बैग घटनास्थल पर पड़ा मिला है, लेकिन उसमें कोई सामान नहीं था।

लोको पायलट ने युवक के ट्रेने के आगे लेटने की सूचना दी

मीरगंज इंस्पेक्टर ने बताया कि मामला आत्महत्या का है। इस बात की पुष्टि रेलवे लोको पायलट ने अपनी रिपोर्ट में की है। काशी विश्वनाथ के लोको पायलट ने सूचना दी कि एक युवक तेजी से आकर ट्रेन के आगे लेट गया और कटकर युवक की मौत हो गई।

Advertisment
Advertisment