/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/01/bneVyCYKH4cjXfT3xCLV.jpeg)
बरेली के थाना किला क्षेत्र के कटघर मोहल्ले में शनिवार रात एक युवक का शव घर के कमरे में लटका मिला। परिवार वालों का कहना है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को लटकाया गया।
युवक की पहचान 40 वर्षीय इश्तियाक के रूप में हुई है, जो कबाड़ बीनने का काम करता था। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या है, जिसे मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों अंजाम दिया है।
पत्नी से आए दिन होता था विवाद, तनाव में रहता था इश्तियाक
मृतक के भांजे गुलफाम ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि इश्तियाक की पत्नी रुकसार के चरित्र पर शक को लेकर पति-पत्नी के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था। गुलफाम के मुताबिक, रुकसार ने अपने प्रेमी बाबू पेंटर, पड़ोसी डॉक्टर साजिद और अन्य अज्ञात सहयोगियों के साथ पहले घर में आगजनी की और फिर इश्तियाक की फांसी लगाकर हत्या कर दी।
जलता घर और फंदे पर लटका शव, दहल उठा मोहल्ला
घटना की सूचना पर जब परिजन मौके पर पहुंचे तो घर का अधिकांश सामान जलकर खाक हो चुका था, और इश्तियाक का शव एक कमरे में फंदे से लटका मिला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस जांच में जुटी, हर एंगल से हो रही पड़ताल
थाना किला पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है और जांच सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।
चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
मृतक इश्तियाक अपने पीछे चार छोटे बच्चों को छोड़ गया है, जो अब बेसहारा हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बच्चों की सुरक्षा और भरण-पोषण की मांग की है।