/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/NZUOhLCZhRGwMGgE0nOB.jpg)
बोली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी युवक कादिर का शव शनिवार 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे ठिरिया निजावत खां के जंगल में चकरोड पर पड़ा मिला। लाश के पास जहर की खाली शीशी पड़ी थी। परिजनों का आरोप है कि घर से बुलाकर ले गए दोस्तों ने कादिर को जहर देकर मार डाला। घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव और कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक ने मौका मुआयना किया।
कैंट थाना क्षेत्र का मामला, शनिवार सुबह छह बजे लोगों ने देखी युवक की लाश
कैंट थाना क्षेत्र के ठिरिया निजावत खां के लोग शनिवार सुबह करीब छह बजे अपने खेतों की तरफ गए तो चकरोड पर एक युवक का शव पड़ा देखा। वहीं उसकी बाइक खड़ी थी। लाश के पास जहरीली दवा की खाली शीशी पड़ी थी। इसकी चर्चा फैलने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच युवक की शिनाख्त मोहनपुर निवासी कादिर के रूप में हुई। सूचना मिलने पर युवक के परिवार वाले भी मौके पर जा पहुंचे और शव की पहचान की। फिर तो परिवार में कोहराम मच गया।
कादिर को शुक्रवार शाम घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त
परिजनों का कहना है कि शनिवार शाम करीब सात बजे कादिर को उसके दोस्त घर से बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। रात को इंतजार करने के बाद परिजनों ने उसे तलाश भी किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। परिजनों का आरोप है कि दोस्त साजिश के तहत कादिर को घर से ले गए थे। जंगल में ले जाकर उसे जहर पिलाकर मार दिया। हालांकि परिजन हत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं।
सीओ ने किया मौका मुआयना, डॉग स्क्वायड भी पहुंचा
घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी प्रथम पंकज श्रीवास्तव, कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार और नकटिया चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे और मृतक के परिवार वालों से बातचीत की। डॉग स्क्वायड को भी बुला लिया गया, हालांकि भीड़ जमा होने की वजह से कोई खास सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के आरोपी दोस्तों की तलाश शुरू कर दी है।