/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/09/8OfS0Cbc3WvzAOXEoCug.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। बारादरी इलाके के नवादा मोहल्ले में अकेले रह रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग की लाश बंद घर में मिली। उनकी मौत होने की जानकारी तब मिली जब शनिवार सुबह दूधिया उनके घर दूध देने पहुंचा। पड़ोसियों ने फोन किया तो ससुराल से उनकी बेटी भी पहुंच गई। बुजुर्ग की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
करीब 70 वर्षीय किशन चंद्र शर्मा बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के नवादा मोहल्ले में अकेले रहते थे। उन्होंने दो शादियां की थीं। उनकी पहली पत्नी का कई साल पहले देहांत हो गया था। जबकि उनकी दूसरी पत्नी की मौत करीब दो महीने पहले हुई। किशनचंद की बेटी नीरू है, जो अपनी ससुराल बिचपुरी में रहती है।
बारादरी इलाके का मामला, पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची बेटी
बताते हैं कि रोजाना की तरह शनिवार सुबह दूध वाला किशन चंद के घर दूध देने पहुंचा। उसने देखा तो किशनचंद के घर का दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर दूधिया ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसने आसपास वालों को बताया। चर्चा फैलने पर आसपास के कई लोग एकत्र हो गए। अनहोनी की आशंका पर पड़ोसियों ने किशन चंद की बेटी नीरू को फोन पर सूचना दे दी, जिसके बाद वह मौके पर जा पहुंची।
कैसे हुई मौत, पोस्टमार्टम आने पर खुलेगा राज
इस बीच किसी ने घटना की सूचना बारादरी पुलिस को दे दी, जिससे कुछ ही देर में पुलिस मौके पर जा पहुंची। घर का दरबाजा खोला गया तो किशन चंद मृत अवस्था में मिले। इस पर फॉरेंसिक टीम को बुला लिया गया। छानबीन के बाद पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला बीमारी से मौत का लगता है। सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।