Advertisment

घर में सजकर बैठी रही दुल्हन, नहीं आई बारात...थाने में लगा रही न्याय की गुहार

बरेली में एक युवक ने पहले एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसे अपने साथ भगाकर ले गया। इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से पंचायत बैठी और 2 जुलाई को निकाह तय हुआ। तय तारीख पर लड़की दुल्हन की तरह सजकर बैठी रही, लेकिन लड़का बारात लेकर नहीं पहुंचा।

author-image
Sudhakar Shukla
ddds
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

बरेली में एक युवक ने पहले एक युवती को प्रेमजाल में फंसाया और फिर उसे अपने साथ भगाकर ले गया। इसके बाद दोनों पक्षों की सहमति से पंचायत बैठी और 2 जुलाई को निकाह तय हुआ। तय तारीख पर लड़की दुल्हन की तरह सजकर बैठी रही, लेकिन लड़का बारात लेकर नहीं पहुंचा। इससे लड़की के सपनों के साथ-साथ शादी की सारी तैयारियों पर भी पानी फिर गया।

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव ईंद जागीर की रहने वाली नूरी और हरहरपुर मटकली निवासी सलमान के बीच दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 28 जून को सलमान नूरी को अपने साथ भगा ले गया था। नूरी के परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस दबाव में आई तो सलमान के घरवालों ने 29 जून को नूरी को लेकर थाने में हाजिर किया।

29 जून को गांव में पंचायत बैठी, जिसमें दोनों पक्षों के लोग शामिल हुए। पंचायत ने फैसला सुनाया कि 2 जुलाई को दोनों का निकाह होगा। इसके बाद लड़की के घर पर शादी की तैयारियां शुरू हो गईं। पकवान बनने लगे, मेहमान आने लगे, और नूरी दुल्हन की तरह सजकर दूल्हे का इंतजार करती रही। लेकिन सलमान बारात लेकर नहीं पहुंचा।

Advertisment

दुल्हन पहुंची थाने, निकाह की जिद पर अड़ी

जब नूरी को यह एहसास हुआ कि सलमान अब बारात लेकर नहीं आएगा, तो उसने देर शाम तक इंतजार किया। जब कोई खबर नहीं मिली तो वह दुल्हन के जोड़े में ही थाने पहुंच गई। उसके हाथों में मेहंदी लगी थी और चेहरे पर मायूसी। थाने में बैठकर वह बार-बार यही कहती रही कि निकाह चाहिए, वरना सलमान को जेल भेजो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सलमान का ननिहाल नूरी के गांव में ही है। वह अक्सर अपनी नानी के घर आता-जाता था। यहीं दोनों की मुलाकात हुई और दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दोनों ने निकाह का फैसला किया, लेकिन अब लड़के के मुकर जाने से लड़की सदमे में है। थाने में बैठी नूरी ने रोते हुए कहा, “मैं सलमान से बहुत प्यार करती हूं। उसने मुझे धोखा दिया है। या तो वह मुझसे निकाह करे, नहीं तो उसे जेल जाना होगा।” नूरी ने बताया कि अब पूरे गांव में उसके और सलमान के रिश्ते की चर्चा हो रही है। उसके मुताबिक, परिवार वाले भी अब उसे अपनाने को तैयार नहीं हैं। “ऐसे में मैं कहां जाऊं? मेरी तो पूरी जिंदगी बर्बाद हो गई है।”

Advertisment
Advertisment