/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/09/SdbwrMo0iwSTi35kJvzV.jpg)
'शौच करके घर लौट रहे 80 वर्षीय बुजुर्ग पर एक सांड़ ने अचानक हमला कर दिया। सांड़ ने बुजुर्ग को सींगों से उठाने के बाद जमीन पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीखे सुनकर पहुंचे लोगों ने किसी तरह सांड को भगाया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई।
पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र की घटना
जनपद पीलीभीत के थाना बीसलपुर के गांव गोवलवोतीपुरा निवासी परमेश्वर वर्मा ने बताया कि गुरुवार सुबह 6 बजे उनके 80 वर्षीय बाबा लेखराज शौच को गए थे। जहां से घर लौटते समय अचानक उन पर सांड ने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह सांड़ को भगाया।
जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ा
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे उन्हें घायल अवस्था में सीएससी सेंटर ले जाकर भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उन्हें बीसलपुर में स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें बरेली रेफर कर दिया। बरेली के जिला अस्पताल में उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इससे परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तीन लोगों को पहले घर कर चुका है सांड़
लेखराज पर हमला करने से पहले सांड़ ने उसी गांव के तीन लोगों पर हमला कर चुका है। तीनों घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। आखिर में सांड़ ने बुजुर्ग लेखराज पर हमलाकर उनकी जान ले ली।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)