/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/05/XAXi29xYJsN4ugkEDAd2.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली में उर्स-ए-ताजुश्शरिया में जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर शहर में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज दरगाह ताजुशरिया, कोतवाली और उर्स स्थल मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर राजा को 03 सुपर जोन में बांटा गया है। इसके अलावा 05 जोन और 13 सेक्टर बनाए गए हैं। जोन के प्रभारी एसडीम और तहसीलदार स्तर के अधिकारी बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में चार एएसपी और 11 सीओ के साथ भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। डीएम ने दिया निर्देश, समय से ड्यूटी पहुंचे अधिकारी
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि सुपर जोन और सेक्टर में तैनात अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय से अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंच कर पुलिस अधिकारियों से समन्वय बना लें और कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें। जोन और सेक्टरों में दो सीटों में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि अधिकारियों को कोई दिक्कत न हो।
संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी एडीएम सिटी बनाए गए
जिलाधिकारी के मुताबिक संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी एडीएम सिटी सौरभ दुबे रहेंगे। डीएम ने निर्देश दिया है कि ड्यूटी स्थल पर तैनात अधिकारी समय-समय पर स्थिति से अवगत कराते रहें। डीएम ने बताया कि उर्स को लेकर 10 जोनल और 28 सेक्टर में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही दो रिजर्व जोनल अधिकारी और पांच रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।
ये बनाए गए सुपर जोन, एडीएम संभालेंगे कमान
सुपर जोन एक में कूंचा सीताराम से कुतुबखाना चौराहा, जिला पंचायत कार्यालय, बिहारीपुर ढाल, दरगाह आला हजरत से सिटी सब्जी मंडी शामिल हैं। प्रभारी एटीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह रहेंगी। सुपर जॉन दो में बरेली जंक्शन से चौपुला चौराहा से सिटी रेलवे स्टेशन से मिनी बाईपास से परसाखेड़ा तक शामिल है। प्रभारी एडीएम न्यायिक देश दीपक सिंह बनाए गए हैं। सुपर जोन तीन में मदरसा जमीएतुल रजा और मथुरा की संपूर्ण व्यवस्था के एडीएम वित्त एवं राजस्व संतोष बहादुर सिंह बतौर प्रभारी संलालेंगे। रेलवे जंक्शन की व्यवस्था एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव और डीडी मनरेगा हसीब अंसारी देखेंगे।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद, ड्रोन कैमरे से होगी निगहबानी
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर उर्स में 1000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान चार एएसपी और 11 सीओ संभालेंगे। इनके अलावा 33 इंस्पेक्टर, 121 सबइंस्पेक्टर, एक कंपनी पीएसी और 1000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। एसएसपी ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। पुलिस सादे कपड़ों में भी तैनात रहेगी, जिससे कोई खुराफाती माहौल खराब न कर सके।