/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/sZuD8x9WHryG1yZ3jPb1.jpg)
बरेली पुलिस लाइन में रहने वाले एक सिपाही और उसके भाई पर दहेज में पांच लाख रुपये मांगने, उत्पीड़न करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। सिपाही की पत्नी की तहरीर पर कैंट पुलिस ने सिपाही और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैंट इलाके का मामला, 13 जुन 2024 को हुई थी शादी
बरेली के थाना कैंट इलाके के चनेहटी निवासी गीता का विवाह 13 जुन 2024 को सिपाही विमल कौशल पुत्र बृजलाल निवासी रिजर्व पुलिस लाइन जिला बरेली के साथ हुआ था। विमल पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत है। गीता के मुताबिक विवाह के कुछ समय बाद उसके साथ पति गाली गलौज और मारपीट कर शारीरिक-मानिसक रूप से प्रताड़ित करने लगा।
जेठ कहता है- मैं तुझे रानी बनाकर रखूंगा
गीता का आरोप है कि उसक पर जेठ राहुल कौशल बुरी नजर रखता है। उससे कहता था कि तू कहां विमल के चक्कर में पड़ी है। मैं तेरी सारी इच्छा पूरी करूंगा और रानी बनाकर रखूंगा। गीता के विरोध करने पर जेठ ने मारपीट की। गीता ने इसकी शिकायत अपने पति विमल से की। आरोप है कि पति ने अपने भाई से कुछ कहने के बजाय उल्टे गीता को बुरी तरह पीटा।
मांग पूरी न होने पर दी जिंदा जलाकर मारने की धमकी
गीता के मुताबिक उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसने सारी बात अपनी मम्मी ज्ञानवती को बतायी। उन्होंने विमल और राहुल कौशल से बात की। इस पर जेठ राहुल ने कहा कि विमल की शादी में 25 लाख रुपये मिल रहे थे। तू पांच लाख का इंतजाम कर ले। तभी तेरी बेटी विमल के साथ रह पायेगी। नहीं तो कभी भी जिन्दा जलाकर मार डालेंगे, और तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पायेगी।
जेठ ने की गलत हरकत, शिकायत पर पति ने पीटा
लगभग 08 माह पूर्व उसके साथ जेठ ने गलत हरकत की। शाम को उसने अपने पति से शिकायत की तो उसने भी मारपीट की। जान से मारने की नियत से उसके ऊपर पेट्रोल डाल दिया, और कहने लगा की आज तेरा किस्सा ही खत्म कर दूंगा। पीड़ित बमुश्किल अपनी जान बचाकर घर से भागी। उसने मायके जाकर सारी बातें अपनी मां को बताईं। उनके बात करने पर विमल पांच लाख रुपये का इंतजाम करने को कहने लगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)