/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/16/ghPzxweZZIosJxtXw1XR.jpg)
बरेली पुलिस कार्यालय में निर्माण कार्य चल रहा है। गुरुवार को एसएसपी अनुराग आर्य ने अचानक निर्माण कार्य का निरीक्षण कर लिया। उन्होंने देखा तो ठेकेदार निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा था। एसएसपी ने ठेकेदार को मौके पर बुलाया और जमकर फटकार लगाई और अधूरी बनी दीवार को तुड़वाकर दोबारा बनाने का आदेश दिया।
पुलिस कार्यालय में चल रहा निर्माण, निरीक्षण में सामने आई घपलेबाजी
एसएसपी कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप बाहरी दीवार के निर्माण का कार्य चल रहा है। गुरुवार दोपहर एसएसपी अनुराग आर्य अपने दफ्तर से बाहर निकले, और अचानक निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने लगे। उन्होंने पाया कि दीवार तिरछी बनी हुई है, और निर्माण में इस्तेमाल की जा रही ईंटें पुरानी और जर्जर हैं।
मानक से काफी कम सीमेंट लगा रहा था ठेकेदार, जांच में खुला राज
एसएसपी ने गुणवत्ता की जांच करवाई तो पता चला कि उसमें सीमेंट की मात्रा मानक से काफी कम है। इस पर एसएसपी ने तत्काल संबंधित स्टाफ से जानकारी ली, जिसके अनुसार यह निर्माण कार्य ई-टेंडर के माध्यम से बलरामपुर के रहने वाले ठेकेदार को दिया गया है। एसएसपी ने ठेकेदार को तुरंत अपने कार्यालय में बुलाया और गुणवत्ता में लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई।
एसएसपी की चेतावनी, गुणवत्ता खराब मिलने पर निरस्त होगा ठेका
एसएसपी ने चेतावनी दी कि यदि आगे निर्माण कार्य में गुणवत्ता खराब मिली तो ठेका रद्द कर किसी अन्य एजेंसी को दे दिया जाएगा, या विभागीय श्रमिकों से काम पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की अनियमितता और निर्माण कार्य में घोटाला नहीं किया जाना चाहिए। एसएसपी ने कहा काम पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता के साथ होना चाहिए।