Advertisment

Bareilly News: दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने किया रिहा, दरोगा पर कार्रवाई का आदेश

पॉक्सो एक्ट के एक मुकदमे में कोर्ट ने बुधवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके लाए गए आरोपी रवि राणा को कोर्ट ने रिमांड पर जेल भेजने के बजाय निर्दोष करार देते हुए रिहा कर दिया।

author-image
Sanjay Shrivastav
Thana aliganj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के अलीगंज थाने में दर्ज दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के एक मुकदमे में कोर्ट ने बुधवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके लाए गए आरोपी रवि राणा को कोर्ट ने रिमांड पर जेल भेजने के बजाय निर्दोष करार देते हुए रिहा कर दिया। साथ ही कोर्ट ने एसएससी अनुराग आर्य को विवेचक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

बरेली के अलीगंज थाने का मामला, फरवरी दर्ज हुआ था मुकदमा

बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि 0 2 फरवरी 2025 को उसकी 17 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। इसी दौरान गांव का युवक रवि राणा पुत्र प्रीतम सिंह उसे बहला फैलाकर अपनी बाइक पर बैठकर ले गया। जब परिवार के लोग घर लौटे तो बेटी घर में नहीं थी। उनके गांव में तलाश करने पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उनकी बेटी को रवि राणा अपने साथ बाइक पर बैठकर ले गया है। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने अलीगंज थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Advertisment

विवेचक ने नहीं किया हाईकोर्ट के आदेश का पालन

कोर्ट में रवि राणा के वरिष्ठ अधिवक्ता लवलेश पाठक ने आपत्ति दर्ज कराते हुए तर्क दिया के पीड़िता ने अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा है कि रवि राणा ने उसके साथ किसी प्रकार का शारीरिक संबंध नहीं बनाए और न ही छेड़छाड़ की। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 17 फरवरी 2025 को एक आदेश जारी किया था, जिसमें रवि राणा के खिलाफ उत्पीड़न पर रोक लगाने के निर्देश थे। हालांकि विवेचक ने इस आदेश का पालन नहीं किया और आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

 कोर्ट ने दिया विवेचक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

Advertisment

 कोर्ट ने विवेचक के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया और आरोपी रवि राणा को 50 हजार का व्यक्तिगत बंद पत्र प्रस्तुत करने पर तत्काल रिहा करने के आदेश दिए। साथ ही एसएसपी अनुराग आर्य को विवेचक की लापरवाही की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

bareilly news bareilly crime
Advertisment
Advertisment