/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/04/k0l1fWARmmdxne6syGMN.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
स्टेशन रोड जंक्शन कैंट मस्जिद हाथीखाना स्थित दरगाह हाजी सय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलैह पर शनिवार के रोज़ भी अकीदतमंदों की आमद का सिलसिला चला,अकीदतमंदों ने गुलपोशी कर दुआएं मांगी। समाजसेवी पम्मी ख़ां वारसी ने दरगाह पर खुसूसी दुआओं के लिए हाजिरी दी। उन्होंने मुल्क और आवाम की खुशहाली,तरक़्क़ी, कामयाबी,हिफाज़त के साथ ही एकता भाईचारे के लिये दुआ मांगी। आतंकवाद का खात्मा हो, बीमारो को शिफ़ा अता फरमा या अल्लाह अपने बन्दों की जाएज़ दुआओ वलियों के वसीले कुबूल फरमा। बाद नमाज़े मग़रिब गुलपोशी चादरपोशी की रस्म अदायगी हुई।
महफ़िल ए समां की महफ़िल सजाई गई
बाद नमाज़े इशा महफ़िल ए समां की महफ़िल सजाई गई, फनकार कव्वाल गुलाम वारिस और इंतेज़ार साबरी ने अपने अपने कलामों के जरिये बुज़ुर्गों की करामातों और शख्सियत पर रोशनी डाली और अकीदतमंदी का इज़हार किया,देररात तक महफ़िल जारी रही। मुतावली अनवार अहमद ने अकीदतमंदों का इस्तक़बाल किया।इस मौके मौके पर इंजीनियर अनीस अहमद ख़ाँ,डॉ अनीस बेग,पम्मी ख़ाँ वारसी,मुशर्रफ खान,इदरीस खान,नायब सदर अब्दुल जब्बार,इसराफिल राशमी खान,पंकज सक्सेना,नसीर अहमद,अनीस खां, ज़ुबैर खान,ज़हीर शेख,मोहम्मद इमरान,वसीम देवू,अनवार अहमद सदर,बाबू भाई, तौसीफ खान,मो आरिफ आदि बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे। दरगाह कमेटी के नायब सदर एवं मीडिया प्रभारी जुनैद हसन एडवोकेट ने बताया कि रविवार को बाद नमाज़े फ़ज़र सुबह साढ़े पांच बजे हाजी सय्यद बाबा रहमतुल्लाह अलेह के 75वें कुल शरीफ की रस्म अदायगी की जाएगी।