Advertisment

जनता दर्शन में अचानक बेहोश होने पर फरियादी के लिए डीएम ने तुरंत मंगाई एंबूलेंस

डीएम अविनाश सिंह के जनता दर्शन में ग्रामीण फरियादी बेहोश हो गया। उन्होंने जब ग्रामीण को बेहोश होते देखा तो मातहतों से फोन करके तत्काल एंबूलेंस मंगवाकर अस्पताल भिजवाया

author-image
Sudhakar Shukla
जनता दर्शन में बेहोश होने पर डीएम ने मंगाई एंबूलेंस

जनता दर्शन में बेहोश होने पर डीएम ने मंगाई एंबूलेंस

वाईबीएन संवाददाता बरेली।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जनता दर्शन में बेहोश होते देखकर एक ग्रामीण फरियादी को तत्काल एंबूलेंस मंगवाकर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सालय में फरियादी का इलाज किया गया। इसके साथ ही डीएम ने अपने मातहत अन्य अधिकारियों को यह संदेश दिया कि वह जनता किे साथ संवेदनशीलता से पेश आएं और खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों से आए किसानों से अच्छा व्यवहार करें। 

डीएमि प्रतिदिन की तरह कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन आयोजित कर आम जनता की समस्याओं को सुन रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति अचानक कुर्सी पर बैठे हुए बेहोश हो गया। जिलाधिकारी ने तत्काल अपने स्टॉफ को फोन करके सीएमओ से एंबूलेंस भेजने को कहा। इसी बीच डीएम ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कुछ देर में ही एंबूलेंस डीएम कार्यालय पर पहुंच गई और फरियादी को लेकर अस्पताल गई। वहां ग्रामीण का इलाज किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी फरियादी को न्याय दिलाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए प्रत्येक अधिकारी समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार करें और समस्याओं का समाधान गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित करें। जनता दर्शन के समय जो फरियादी बेहोश हो गए थे। उनका नाम शिवलाल था। वह तहसील आंवला के ग्राम करूआताल से अपनी जमीन की पैमाइश की फरियाद लेकर आए थे। वह विवाद के चलते अपना खेत अलग कराना चाहते थे। अकस्मात ही उनका स्वास्थ्य खराब हो गया। जिलाधिकारी ने पहले उन्हें अपने कक्ष में बैठाकर पानी पिलवाया। फिर उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लेते हुए तत्काल एंबुलेंस बुलवायी। उसके बाद उनको चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल भेजा गया तथा प्रशासन द्वारा चिकित्सा की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई। उनकी समस्या के निदान हेतु उनके प्रकरण को चकबंदी अधिकारी को प्रेषित किया गया। 

Advertisment
Advertisment