Advertisment

Bareilly News: टूटा सात फेरों का सपना, शादी समारोह में हंगामा होने पर दुल्हन की हालत बिगड़ी, दूल्हा और बरातियों पर एफआईआर

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में शादी समारोह में दरवाजे की रस्म के दौरान दूल्हा पक्ष ने एक लाख रुपये और सोने की अंगूठी मांग ली, जिससे बवाल हो गया। इससे दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने दूल्हा और बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

author-image
Sanjay Shrivastav
1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह उस समय हंगामे में बदल गया जब वर पक्ष ने दरवाजे की रस्म पर एक लाख रुपये और सोने की अंगूठी की अतिरिक्त मांग कर दी। मांग पूरी न होने पर दूल्हा और उसके परिवार वालों ने जमकर गाली-गलौज और मारपीट की। इस बवाल में दुल्हन पक्ष का एक युवक घायल हो गया। समारोह के दौरान विवाद होने से सदमे आई दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई। उसे गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस ने दूल्हा, उसके पिता और अन्य बारातियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वधू पक्ष ने टीका और लगन में खर्च किए 12 लाख रुपये

जानकारी के मुताबिक, भोजीपुरा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का विवाह राधेश्याम पुत्र हुलासीराम से तय किया था। टीका और लगन की रस्मों में लड़की पक्ष ने करीब 12 लाख रुपये की नकदी और सामान वरपक्ष को दिया था। इसमें टीका के दौरान पांच लाख रुपये नकद, सोने की अंगूठी, चेन, वस्त्र आदि, और लगन पर एक मोटरसाइकिल, 51 हजार रुपये नगद और घरेलू सामान शामिल था।

दरवाजे पर वरपक्ष ने मांगे एक लाख रुपये और सोने की अंगूठी

गुरुवार को बदायूं रोड स्थित एक शादी हॉल में बारात धूमधाम से पहुंची थी। दरवाजे की रस्म के दौरान वरपक्ष ने अचानक एक लाख रुपये नकद और एक सोने की अंगूठी की और मांग कर दी। वधुपक्ष ने अतिरिक्त दहेज देने से इंकार किया तो दूल्हा और उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि वरपक्ष ने गाली-गलौज करते हुए वधुपक्ष के लोगों से मारपीट की, जिसमें वधु का चचेरा भाई सुनील घायल हो गया। शादी समारोह में जमकर बवाल और अभद्रता हुई, जिससे दुल्हन की तबीयत बिगड़ गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।

भोजीपुरा थाने में दूल्हा और बरातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सूचना मिलने पर भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दूल्हा राधेश्याम, उसके पिता हुलासीराम और अन्य बारातियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Bareilly Crime News
Advertisment
Advertisment