/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/9eKZKWOUCOGrgPRhKGq9.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
अखिल भारतीय घोष वादन दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से त्रिवटीनाथ मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें महानगर कार्यवाह विमल ने कहा कि घोष वादन से व्यक्ति और समाज की अनेक कुवृत्तियां दूर होती हैं।
महानगर कार्यवाह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि घोष वादन के माध्यम से संगठन की शक्ति का विकास होता है। समाज के हित में सामूहिक रूप से कार्य करने की प्रवृत्ति घोष की स्वर लहरियों के माध्यम से स्वयंसेवकों में विकसित होती है।
उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि पर संपूर्ण ब्रह्मांड शिवमय है। ऐसे में घोष वादन करके स्वयंसेवक पारस्परिक समन्वय का सुंदर परिचय दे रहे हैं। घोष वादन मनुष्य के भीतर की कुवृत्तियों के साथ-साथ समाज में व्याप्त अनेक कुरीतियों को दूर करने में सहायक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता त्रिवटीनाथ मंदिर के ट्रस्टी संजीव औतार अग्रवाल ने की।
कार्यक्रम में ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत बौद्धिक प्रमुख नरेंद्र, महानगर सह संघचालक अनुपम खंडेलवाल, विभाग प्रचारक कृष्ण कुमार, महानगर प्रचारक मयंक साधु, भाग प्रचारक विकास, सौरभ, विद्यार्थी प्रचारक आकाश, महानगर सह कार्यवाह आलोक प्रकाश, महानगर सह व्यवस्था प्रमुख अनुराग, महानगर सह बौद्धिक प्रमुख डॉ. रुचिन, महानगर मिलन प्रमुख निखिल, कुटुंब प्रबोधन प्रमुख विवेक आदि मौजूद रहे।