Advertisment

Bareilly News: बरेली से चार दिन पहले लापता हुआ परिवार मथुरा में मिला

बरेली के मोहल्ला छोटी बमनपुरी से चार दिन पहले लापता हुआ एक परिवार मथुरा के एक होटल में मिल गया। थाना किला पुलिस ने तलाशने के बाद सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस कामयाबी पर एसएसपी अनुराग आर्य ने किला पुलिस की पीठ थपथपाई।

author-image
Sanjay Shrivastav
rajeev

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के मोहल्ला छोटी बमनपुरी से चार दिन पहले लापता हुआ एक परिवार मथुरा के एक होटल में मिल गया। थाना किला पुलिस ने तलाशने के बाद सकुशल उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस कामयाबी पर एसएसपी अनुराग आर्य ने किला पुलिस की पीठ थपथपाई।

किला थाना क्षेत्र का मामला, घर से बगैर बताए चले गए थे अंकुर

किला थाना क्षेत्र के मोहल्ला छोटी बमनपुरी निवासी राजीव रस्तोगी ने पुलिस को बताया कि 38 वर्षीय पुत्र अंकुर रस्तोगी, पुत्रवधू शिवी रस्तोगी अपनी बेटी 13 साल की आध्या रस्तोगी, बेटे 7 वर्ष के रिंयास रस्तोगी के साथ 15 मई को सुबह 8.30 बजे घर से बिना बताये कहीं चले गए। राजीव के मुताबिक उन्होंने हर संभव जगह तलाश किया, लेकिन अंकुर और उनके बच्चों के बारे में कुछ पता नहीं चला। 

पिता ने 16 को लिखाई थी गुमशुदगी, थाना स्तर पर गठित की गई थी टीम

राजीव रस्तोगी ने परेशान होकर 16 मई को थाना किला में लिखित तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर ली। पूरे परिवार के लापता होने से पुलिस में खलबली मच गई। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में थाना स्तर पर एक टीम गठित कर दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की मदद से अंकुर और उनके परिवार की तलाश शुरू की।

मथुरा के एक होटल में ठहरा था पूरा परिवार

सर्विलांस के जरिए पुलिस को अंकुर के मथुरा में होने का पता चला। पुलिस टीम ने मथुरा जाकर एक होटल में अंकुर रस्तोगी, उनकी पत्नी और बच्चों को तलाश लिया। बरेली लाने के बाद पुलिस ने पूरे परिवार को राजीव रस्तोगी के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस टीम में किला थाने के एसआई सतेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल अब्दुल सत्तार और विष्णु कुमार शामिल रहे।

Advertisment
Advertisment