/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/07/HAiB3bLazPUeGOqntzv0.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
शादी का झांसा देकर एक युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया । दोनो के बीच शादी की तारीख पर तय हो गई , लेकिन युवक ने शादी करने से मना कर दिया । लोगो ने युवक को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ गया । जिससे परेशान युवती ने आरोपी के खिलाफ थाना नवाबगंज में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है ।
नवाबगंज के एक गांव की युवती का थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम नदौसी गंगापुर कालौनी के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था 8 जुलाई 2024 को युवक का जन्म दिन था उसी दिन युवक ने युवती को रिंग पहनाकर शादी करने निर्णय ले लिया ।
8 जनवरी 2025 को युवक उसके घर आया
आरोप है 8 जनवरी 2025 को युवक उसके घर आया । घर पर अकेला देख उसके साथ अश्लील हरकते करने लगा जव युवती ने मना किया तो उसने शीघ्र विवाह करने की कसम खाते हुये उसके साथ दुष्कर्म किया । बाद में दोनो के परिजनों के बीच रिश्ता भी तय हो गया । 13 अप्रैल 2025 को दोनो के विवाह की तारीख तय हो गई । शादी से कुछ समय पहले युवक और उसके परिजन दहेज में कार और पांच लाख रूपये की मांग करने लगे । जव युवती के पिता ने दहेज देने में अस्मर्थता जतायी तो उन्होने रिश्ता तोड़ दिया । जिससे परेशान युवती ने थाना नवाबगंज में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है