Advertisment

मुनाफे का लालच पड़ा भारी...जानिये कैसे

साइबर ठगों ने टेलीग्राम चैनल से जोड़कर टास्क पूरे करने और निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर सीबीगंज के दो युवकों से लाखों की ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाने में दोनों पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

author-image
Sudhakar Shukla
साइबर ठगी, मामला दर्ज शाहजहांपुर

साइबर ठगी, मामला दर्ज शाहजहांपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

साइबर ठगों ने टेलीग्राम चैनल से जोड़कर टास्क पूरे करने और निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर सीबीगंज के दो युवकों से लाखों की ठगी कर ली। साइबर क्राइम थाने में दोनों पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

स्लीपर रोड सीबीगंज निवासी अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उनके व्हाट्सएप पर अंजान नंबर से मैसेज आया। एक युवती ने अपना नाम अवंती सेना और और कंपनी का नाम ब्रांडमार्क एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड बताया। अभिषेक को टेलीग्राम लिंक से जोड़कर विभिन्न होटल को रेटिंग देने का काम दिया। इसके बाद टास्क पूरे करने को दिए। पहले कम फिर ज्यादा निवेश करने को कहा।

साइबर क्राइम थाने में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज  

Advertisment

धीरे-धीरे करके उनके खाते से 1287378 रुपये ट्रांसफर करा लिए। निवेश कराने के बाद उन्हें 2613416 रुपये मुनाफा दिखने लगा लेकिन वह रुपये उन्हें मिले नहीं। ये रुपये अभिषेक के खाते में भेजने के लिए भी अलग से रुपये की मांग की गई तब अभिषेक को ठगी का अहसास हुआ। साइबर क्राइम थाने में उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करा दी। 

 सीबीगंज क्षेत्र के ही वेस्ट इंड कॉलोनी निवासी अभ्युदय शर्मा ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट कराई कि अंजान व्यक्ति ने उन्हें कॉल कर खुद को क्वांटम एआई कंपनी का कर्मचारी बताया। कंपनी में निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। बातों में आकर अभ्युदय ने 669000 रुपये ट्रांसफर कर दिए। एसएसपी के आदेश पर साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Advertisment
Advertisment