Advertisment

Bareilly News: ईरान से सुरक्षित लौटे जायरीनों का सियासी मंच प्रमुख ने किया स्वागत

ईरान से जियारत करके सुरक्षित घर लौटे बरेली के जायरीनों का सियासी मंच प्रमुख वसीम मियां ने अपने समर्थकों के साथ बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने इसके लिए भारत सरकार और दूतावास के अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

author-image
Sanjay Shrivastav
political forum
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन नेटवर्क। भारत सरकार द्वारा संचालित ऑपरेशन सिंधु के तहत ईरान से सुरक्षित वापसी करने वाले बरेली के नागरिकों का सियासी मंच प्रमुख वसीम मियां ने अपने समर्थकों के साथ ईरान से जियारत करके वापस लौट ग्रुप लीडर मुजीब को बुके देकर स्वागत किया। साथ अन्य तीर्थ यात्रियों का फोन और मुलाकात करके हाल जाना।

ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुरू किया था ऑपरेशन सिंधु

सियासी मंच प्रमुख वसीम मियां से बातचीत के दौरान ईरान से ज्यारत करके लौटे नागरिकों ने वतन वापसी के अनुभव साझा किए। उन्होंने भारत सरकार, भारतीय दूतावास और ईरानी प्रशासन का आभार प्रकट किया। ऑपरेशन सिंधु को भारत सरकार ने ईरान-इजराइल के बीच बढ़ते तनाव के बीच शुरू किया, ताकि वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया जा सके। अब तक सैकड़ों भारतीयों को सुरक्षित लाया जा चुका है।

जायरीन बोले-भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने बेहद मदद की

ईरान से लौटने वाले बरेली वासियों ने बताया कि भारतीय दूतावास ने उनकी सुरक्षा और वहां से निकासी के लिए हरसंभव प्रयास किए, जिनमें सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण और विशेष चार्टर्ड उड़ानों की व्यवस्था भी शामिल थी।

सियासी मंच ने भारत सरकार की सराहना की

सियासी मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम मियां ने सुरक्षित वापसी पर इन नागरिकों को बधाई दी। साथ ही त्वरित और समर्पित प्रयासों के लिए भारत सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने विशेष रूप से ईरानी दूतावास और अधिकारियों का आभार जताया, जिन्होंने निकासी प्रक्रिया में सहयोग देकर इस मिशन को सफल बनाया।

यह भारत और ईरान के बीच सहयोग की मिसाल

Advertisment

इस मौके पर मीडिया से बातचीत में वसीम मियां ने कहा कि भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और दोनों देशों के दूतावासों ने जिस समर्पण और तत्परता से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, वह सराहनीय है। यह केवल अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता ही नहीं, बल्कि भारत और ईरान के बीच सहयोग की मिसाल भी है।

सियासी मंच ने बरेली के सभी नागरिकों की ओर से भारत सरकार और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दिया, और भविष्य में भी इसी तरह के मानवीय प्रयासों को समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराई। इस मौके पर मोईन अहमद, मोहसिन खान और अजीम कुरैशी भी मौजूद रहे।

Advertisment
Advertisment