/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/29/BWPjaET6U9TjC6ZIPxaJ.jpg)
बरेली शहर के काली बाड़ी मोहल्ला निवासी युवक ने पत्नी की साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह परिवार वालों ने युवक का शव लटका देखा तो घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद बारादरी पुलिस और फील्ड यूनिट ने मौके पर जाकर छानबीन की। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर के कालीबाड़ी मोहल्ले की घटना, पुलिस छानबीन में जुटी
यह घटना सोमवार रात थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला कालीबाड़ी में सिंघाड़े वाली गली में हुई। यहां निवासी 34 वर्षीय रविंद्र पुत्र शांति प्रसाद मेहनत मजदूरी करता था। मंगलवार सुबह परिवार वाले जागे तो रविंद्र कमरे में पत्नी की साड़ी के सहारे फंदे पर लटका हुआ था, जिसे घर में कोहराम मचा तो आसपास के लोग पहुंच गए।
परिवार वालों को मंगलवार सुबह हुई घटना की जानकारी
घटना की सूचना मिलते ही बारादरी थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया। पुलिस ने घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों और आसपास के लोगों ने पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने भी सबूत जुटाए। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोमवार रात पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा
परिवार वालों का कहना है कि घरेलू बातों को लेकर रविंद्र और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। सोमवार की रात भी दोनों के बीच विवार हुआ था। इसके बाद परिवार वाले सो गए। रात में किसी समय रविंद्र ने फंदे पर लटककर जान दे दी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।