/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/jhBLXMEMCZjW5LrscMW2.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
पुलिस के रस्सी को सांप बनाने की कहानी पुरानी हो गई, लेकिन बहेड़ी थाने में तैनात दरोगा राहुल कुमार ने नए जमाने में पुराना दांव चलाया। मगर यह दांव उल्टा पड़ गया। दरोगा राहुल ने एक होली के अवसर पर सांप्रदायिक तनाव विवाद की सूचना उच्च अधिकारियों को न देने की लापरवाही की, दूसरे चोरों से साठगांठ कर उन्हें हल्की धाराओं में जेल भेजने का काम किया। सच्चाई सामने आने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा अनुराग आर्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
होली पर राजूनगला में हुए विवाद की अफसरों को नहीं दी थी जानकारी
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि होली के दिन 14 मार्च को बहेड़ी थाना क्षेत्र के हल्का नंबर 02 ग्राम राजूनगला में होली के जुलूस को दूसरे समुदाय के लोगों ने रोक लिया, जिससे वहां साम्प्रादायिक विवाद स्थिति उत्पन्न हो गया था। इस विवाद के बारो में दरोगा राहुल को पूर्व से जानकारी थे, लेकिन उन्होंने इस बारे में किसी उच्चाधिकारी को नहीं बताया।
इंस्पेक्टर की गैर मौजूदगी में चोरों से की थी साठगांठ
इसके अलावा 17 मार्च 2025 की रात में दिनेश पुत्र राममूर्तिलाल और दीपक पुत्र नत्थुलाल को चोरी का प्रयास करते समय मौके पर पकड़ लिया गया था। पकड़ने के बाद उसे बहेड़ी थाने लाया गया। उच्चाधिकारियो द्वारा दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए थे। मगर 18 मार्च को प्रभारी निरीक्षक की अनुपस्थिति में दरोगा राहुल कुमार ने बिना किसी को संज्ञानित किए दोनों अभियुक्तों से साठगांठ कर ली।
चोरी के आरोपी का पुराने गैरजमानती वारंट में किया चालान
अभियुक्त दिनेश को एक पुराने गैर जमानती वारंट में दाखिल करने और अभियुक्त दीपक का चालान धारा 170,126,135 बीएनएसएस के तहत शान्तिभंग में कर दिया गया। अभियुक्त दिनेश पर चोरी आदि के पूर्व से 08 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा दरोगा राहुल कुमार बिना अनुमति के पीआरवी ड्यूटी छोड़कर शाजहांपुर चले गए। एसएसपी के मुताबिक इस तरह दरोगा राहुल कुमार ने अपने पद के दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय दिया। एसएसपी ने दरोगा राहुल को निलंबित करने के साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।