/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/23/police-bharti-2025-06-23-08-53-41.jpg)
पुलिस भर्ती।
बिहारीपुर चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह को एसएसपी ने हटाकर कोतवाली से संबद्ध कर दिया है, उनकी जगह पुलिस लाइन से शिवम कुमार को बिहारीपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। योगेंद्र पर एक भाजपा पदाधिकारी ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं, हालांकि पुलिस इस कार्रवाई को सामान्य बदलाव बता रही है।
बिहारीपुर चौकी क्षेत्र कोतवाली में सबसे संवेदनशील इलाका है। दरगाह आला हजरत और मिश्रित आबादी की घनी बस्तियां यहां होने से अक्सर तनातनी का माहौल यहां बन जाता है। चौकी के सामने स्थित गिहार बस्ती में शाम के समय अक्सर मारपीट और हंगामे की शिकायतें आती हैं। इस दौरान बिहारीपुर चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह पर लोगों से अभद्रता का आरोप लगा। तिलक कॉलोनी निवासी भाजपा मढ़ीनाथ मंडल के उपाध्यक्ष सुधांशु शर्मा ने एसएसपी को पत्र देकर चौकी प्रभारी पर मंगलवार रात अभद्रता करने का आरोप लगाया।
चौकी प्रभारी ने उन्हें कोतवाली लाकर हवालात में बंद कर दिया
सुधांशु ने बताया कि उनके परिचित का किसी से विवाद होने पर जब वह सिफारिश में चौकी गए तो चौकी प्रभारी ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी ने उन्हें कोतवाली लाकर हवालात में बंद कर दिया। सुबह एक सिपाही के जरिये बीस हजार रुपये लेकर छोड़ा। फिर उनके भाई से दस हजार रुपये लेकर दूसरे पक्ष से समझौता भी करा दिया। सुधांशु का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत एसएसपी से उनके कैंप ऑफिस जाकर की तो उन्होंने सीओ प्रथम को जांच व कार्रवाई का आदेश दिया। फिर चौकी प्रभारी को चौकी से हटा दिया गया।
सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि बिहारीपुर चौकी पर पुलिस लाइन से दरोगा शिवम कुमार को जिम्मेदारी दी गई है। वहां के चौकी प्रभारी योगेंद्र सिंह अब कोतवाली में काम करेंगे। अभद्रता, घूसखोरी जैसी किसी शिकायत से इसका मतलब नहीं है, यह मोहर्रम व कांवड़ के दिनों में में होने वाला सामान्य बदलाव है।