/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/11/nHHZIEBWomFhkjesKFK9.jpg)
फोटो क्रेडिट : indiarailinfo
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली। Ramnagar-Agra Fort Exp का संचालन रोजाना किए जाने का मुद्दा सोमवार को लोकसभा में उठाया गया। बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने लोकसभा के शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया और रेलमंत्री से ट्रेन को प्रतिदिन चलान की मांग की।
इज्जतनगर मंडल के रामनगर जंक्शन से चलकर आगरा फोर्ट जंक्शन तक जाने वाली Ramnagar-Agra Fort Exp (15055/15056) का संचालन सप्ताह में केवल तीन दिन यानि रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को होने से उत्तराखंड समेत उत्तर प्रदेश के यात्रियों को अन्य दिनों में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लंबे समय से इस ट्रेन को प्रतिदिन चलान की मांग क्षेत्र की जनता कर रही थी।
सोमवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने इस ट्रेन का संचालन रोजाना किए जाने का मुद्दा उठाया। सांसद ने कहा कि Ramnagar-Agra Fort Exp का उपयोग उत्तराखंड, तराई और उत्तर प्रदेश के बरेली, बदायूं, कासगंज और हाथरस के यात्री भरपूर मात्रा में करते हैं लेकिन यह ट्रेन सप्ताह में मात्र तीन दिन ही चलती है।
सांसद ने कहा कि Ramnagar-Agra Fort Exp का संचालन प्रतिदिन न होने की वजह से अन्य दिनों में उत्तराखंड, तराई, बरेली, बदायूं, कासगंज और हाथरस जनपद के यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए अन्य संसाधानों का इस्तेमाल करना पड़ा है। ऐसे में क्षेत्र की जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
Ramnagar-Agra Fort Exp प्रतिदिन चलने से यात्रियों को होगा लाभ
सांसद ने जनहित को ध्यान में रखते हुए रेलमंत्री से Ramnagar-Agra Fort Exp का संचालन प्रतिदिन किए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को प्रतिदिन चलाए जाने से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के इन जनपदों के यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।