Advertisment

किसान दिवस पर अफसरों के सामने गूंजा आवारा पशुओं और गन्ना बकाया भुगतान का मसला

सीडीओ की अध्यक्षता में आयोजित किसान दिवस की मीटिंग में चीनी मिलों से गन्ना बकाया और आवारा पशुओं से फसल नष्ट होने का मामला गूंजा। सीडीओ ने तत्काल निस्तारण करने को कहा।

author-image
Sudhakar Shukla
जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी की अपील

जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी की अपील

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता।  

सीडीओ देवयानी की अध्यक्षता में आज किसान दिवस का आयोजन विकास भवन सभागार किया गया। उसमें सीडीओ ने किसानों की समस्याओं को सुनने के बाद सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिये। जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने पिछले माह के किसान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में सीडीओ को बिन्दुवार जानकारी दी। 

किसानों ने गन्ना बकाया भुगतान में देरी का मामला उठाया 

सीडीओ देवयानी ने तहसील बहेड़ी स्थित केशर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान के सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि  जिला गन्ना अधिकारी द्वारा चीनी मिलों से किसानों के बकाया भुगतान के सम्बन्ध में बताया गया है। उसमें कृषकों का बकाया गन्ना भुगतान तुरंत दिलाया जाए। अन्यथा आगे की कार्यवाही की जाएगी। गांव पंडरी के किसान छेदालाल गंगवार तहसील नबाबगंज ने बताया कि उनके क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गयी है। किसानों की फसले बर्वाद हो रही हैं। सीडीओ ने कहा कि जो पशु आश्रय बने हैं, उनमें पशुओं की संख्या क्षमता से अधिक हो चुकी है। नये पशु आश्रय बनाये जा रहे हैं। उससे आवारा पशुओं की संख्या में कमी आयेगी। किसान चौधरी सोमवीर सिंह ने कहा कि किसानों को सहकारी सोसाईटी से यूरिया डीएपी खाद नहीं मिल रही है। क्या यह प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध नही है। कृषकों को खाद के लिये कई दिनों तक इन्तजार करना पड़ता है। खाद के साथ में कृषकों को जिंक जायम आदि उत्पाद जबरन टैग करके दिये जाते हैं। अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के प्रताप सिंह ने पीडब्लूडी विभाग से अलीगंज सिरौली मार्ग सही कराने का अनुरोध किया। सीडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारी को यह कार्य पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया।  

धान की फसल में कीड़ा लगने के रोकने की दी जानकारी 

किसान दिवस में उपस्थित कृषि एवं कृषि से जुड़़े अनुशांगिक विभागों के अधिकारियों द्वारा उनके विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी कृषकों दी गयी। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक आर0एल0सागर द्वारा वर्तमान समय में धान की फसल में लग रहे पत्ता छेदक तथा उससे कैसे बचा जाए, इसकी जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कृषकों से वार्ता कर एवं उनके पास जाकर 01 जियो टैग फोटो लें। कुछ समस्याओं का निस्तारण शासन स्तर से किया जाना है। बाकी का अधिकारी स्वयं बात कर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें। सीडीओ ने कहा कि अगले किसान दिवस में वह पुरानी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करेंगी। उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी। किसान दिवस में कृषि विभाग, विद्युत विभाग, सिंचाई विभाग, उद्यान विभाग, नलकूप विभाग, गन्ना विभाग समेत प्रगतिशील कृषकगण उपस्थित थे। 

Advertisment
Advertisment