/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/ItrLduPQGtcNaOoImrws.jpg)
Satta
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
कच्ची शराब, स्मैक तस्करी, जुआ और सट्टा के लिए बदनाम गंगापुर एक बार फिर पुलिस के निशाने पर है। एसएसपी के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने गंगापुर के एक बंद मकान में छापा मारकर सट्टा लगवा रहे नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इन आरोपियों के पास से 91330 रुपये नकद, 21 पेन, 113 सट्टा पर्ची, तीन कैल्कुलेटर और अन्य सामान बरामद हुआ। बारादरी पुलिस ने फरार माफिया तन्नू समेत 10 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
सीसीटीवी कैमरों के जरिए धंधे पर नजर रखता था सट्टा किंग
अजय वाल्मीकि हत्याकांड का मास्टरमाइंड माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू इस मकान में सट्टा लगवा रहा था। वह दूसरे मकान में बैठकर सीसीटीवी कैमरों के जरिए सट्टे के धंधे पर नजर रखता था। पुलिस के आने का पा लगने पर तन्नू घर से फरार हो गया। अब पुलिस तन्नू का रिकॉर्ड खंगाल रही है, जिससे उसे माफया घोषित किया जा सके।
पकड़े जाने वालों में यह रहे शामिल
पकड़े जाने वालों में बारादरी थाना क्षेत्र मोहल्ला के कालीबाड़ी निवासी दीपक गुप्ता, कटरा चांद खां निवासी दीपक वर्मा, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के जाटवपुर मोहल्ला निवासी चांद मियां, कोतवाली क्षेत्र के गीता भट्टी मठ चौकी निवासी हसनैन, कैंट क्षेत्र के बुखारा निवासी वीरेन्द्र पाल, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला मणिनाथ बंशी नगला निवासी धर्मेन्द्र, सुभाषनगर इलाके की बीडीए कॉलोनी निवासी बाबूलाल, कोतवाली क्षेत्र के आजमनगर निवासी गिरिश, प्रेमनगर की बीडीए कॉलोनी निवासी नीरज शामिल हैं।
सट्टा किंग जगमोहन उर्फ तन्नू फरार
गिरोह का सरगना गंगापुर निवासी जगमोहन उर्फ तन्नू को फरार है। बारादरी पुलिस ने दरोगा अखिलेश उपाध्याय की तहरीर पर इन सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय, एसएसआई रोहित शर्मा, दरोगा अखिलेश उपाध्याय, प्रदीप कुमार, रामवीर सिंह, सौरभ तोमर, हेड कांस्टेबल आशीष मिश्रा और सुखवीर सिंह, कांस्टेबल हरेंद्र सिंह, सिद्धांत चौधरी, रोहित शर्मा, दीपक तोमर शामिल रहे।