/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/03/fxGu6MCmlZHwbDhOBfur.jpeg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली शहर में पुलिस की सुस्ती के चलते लुटेरों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। इज्जतनगर इलाके की परवाना नगर कॉलोनी में बाइक सवार दो बदमाश दिनदहाड़े मंदिर के सामने एक महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र लूट ले गए। यह घटना पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित महिला के पति ने थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।
परवाना नगर कॉलोनी में बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम
थाना इज्जतनगर क्षेत्र की परवाना नगर कॉलोनी में रहने वाले ओमकार सिंह ने बताया कि 30 अप्रैल को दिन में 3:23 बजे उनकी पत्नी ओमा देवी कॉलोनी स्थित नीलकंठ मंदिर के सामने से होकर पैदल गुजर रही थीं। तभी एक बाइक पर दो बदमाश आए। उनमें एक ने झपट्टा मारकर ओमा देवी के गले से सोने का मंगलसूत्र लूट लिया। अचानक झपट्टा लगने पर ओमा देवी घबरा गईं, जिससे उनकी चीख निल गई।
पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर मास्क लगाए थे बदमाश
उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए, लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो चुके थे। इसका पता लगने पर ओमकार और परिवार के अन्य लोग मौके पर जा पहुंचे। ओमकार के मुताबिक लुटेरे पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर मास्क लगाए थे। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी तो डायल 112 पुलिस मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज देखी। फुटेजे में कैमरे दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू की
ओमकार के मुताबिक इस घटना के बाद उनकी पत्नी की तबियत खराब हो गई। उन्होंने अलगे दिन थाना इज्जतनगर थाने जाकर तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।