Advertisment

Bareilly News: सवारी बनकर बैठे बदमाश ई-रिक्शा लूटकर ले गए, विरोध पर चालक को लहूलुहान किया

बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र में बदमाश चालक को लहूलुहान कर ई-रिक्शा, नकदी, मोबाइल लूटकर ले गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

author-image
Sanjay Shrivastav
WhatsApp7

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

सवारी बनकर आए तीन बदमाशों ने सनराइज चौराहा जाने का बहाना करके किराए पर ई-रिक्शा बुक किया। फिर अंधेरा होने के इंतजार में इधर-उधर घुमाते रहे। इज्जतनगर इलाके में लालपुर के नजदीक पहुंचने पर बदमाशों ने चालक को पीटकर लहूलुहान कर दिया और ई-रिक्शा, नकदी, मोबाइल लूटकर फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को अस्पताल में भर्ती कराया। इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

बदमाशों ने सनराइज चौराहे तक जाने को कहकर बुक किया था ई-रिक्शा

हाफिजगंज के गांव चैनामुरारपुर निवासी मिहीलाल ई-रिक्शा चलाते हैं। रोजाना की तरह गुरुवार शाम करीब चार बजे वह अप ई-रिक्शा लेकर रिठौरा बाजार में भोजीपुरा चौराहे पर खड़े थे। तभी तीन युवक आए जिनकी उम्र लगभग 18 से 23 वर्ष के बीच होगी। युवकों ने बाइक लेने के लिए सनराइज चौराहे तक जाने और फिर भीकमपुर पुलिया तक छोड़ने की बात कही। मिहीलाल ने 220 रुपये किराया तय किया और तीनों को रिक्शा में बैठाकर चल दिए।

इज्जतनगर इलाके में लालपुर के नजदीक पहुंचने पर दिया वारदात को अंजाम

तीनों युवक उन्हें इधर-उधर घुमाते रहे। बहाना किया कि जिससे बाइक लेनी थी, उसका फोन नहीं लग रहा है। मिहीलाल ने किराया मांगा तो युवकों ने पेटीएम से भुगतान करने की बात कही। मिहीलाल ने कहा कि वह पेटीएम नहीं चलाते हैं। फिर उन्हें रिठौरा बाजार की ओर लेकर जाने लगे। ई-रिक्शा निहाल श्याम स्कूल के पास लालपुर के नजदीक पहुंचने पर युवकों ने पेशाब करने का बहाना बनाकर रिक्शा रुकवा लिया। मिहीलाल के नीचे उतरते ही तीनों ने उन्हें लात-घूंसे और पत्थरों से जमकर पीटा।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने घायल को अस्पताला पहुंचाया

सिर पर गंभीर चोट लगने से मिहीलाल वहीं बेहोश होकर गिर गए। तभी हमलावर उनका मोबाइल, नकदी और ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद राहगीरों ने मिहीलाल को घायल पड़ा देख पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने घायल मिहीलाल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment
Advertisment