/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/nagar-2025-07-10-09-42-18.jpg)
नगर निगम ने एक पेड़ मां के नाम थीम पर पहले दिन बुधवार को दस हजार पौधे लगवाए। कुल 62,100 पौधे लगवाने का लक्ष्य है। अभियान का शुभारंभ कटघर पार्क में सुबह छह बजे महापौर उमेश गौतम ने किया। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त शशि भूषण राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी भानुप्रकाश, पर्यावरण अभियंता राजीव कुमार राठी, उप नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नैन सिंह ने भी पौधे लगाए। स्वच्छ भारत मिशन की टीम, अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे। अमृत वाटिका, गांधी उद्यान पार्क, अक्षर विहार पार्क सहित शहर के 170 से अधिक चयनित स्थलों पर पौधे लगाए गए। ब्यूरो
रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को पौधरोपण
एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के अंतर्गत रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में कई प्रकार के औषधीय एवं फलदार पौधों को लगाया गया। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी माता के सम्मान में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखरेख का संकल्प लेना चाहिए। यह न केवल पर्यावरणीय संतुलन के लिए आवश्यक है, बल्कि हमारी संस्कृति और संवेदनशीलता का भी प्रतीक है। कुल सचिव संजीव कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन सदैव पर्यावरणीय एवं सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध रहेगा। इस दौरान डॉ. अतुल कटियार, डॉ. अजय यादव, राम सेवक यादव, राजेश श्रीवास्तव, अमित आदि मौजूद रहे।
मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री वीणा सिन्हा ने रोड नं. 4 पर स्थित स्काउट कुटीर के परिसर में ‘‘स्थल कमल‘‘ पौधे का रोपण कर उन्होंने सभी से अपील की कि सभी अपने कार्यालय एवं घर पर भी पौधों को लगायें, जिसमें ज्यादा से ज्यादा मुख्य रुप से छायादार, फलदार एवं औषधीय प्रजातियों के पौधे शामिल हो।