/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/6PrKMEJuTelM7YApJd40.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
बरेली के पुराना शहर कोट मोहल्ले में चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई। मुम्बई से आई युवती की कार में ज्वैलरी का डिब्बा देख पड़ोसी की नियत खराब हो गई। उसने कार का लॉक खोलने की कोशिश की। लॉक नहीं खुला तो पूरा गुस्सा कार पर उतार दिया। गुस्से में उसने कार शीशे और लाइट तोड़ने के साथ पूरी गाड़ी डैमेज कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मुंबई से आई युवती ने आरोपी के खिलाफ थाना बारादरी रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
मुंबई से पुराना शहर में अपनी बहन के घर आई थी युवती
मुंबई की रहने वाली रुख्शी पत्नी जुबैर कुरैशी की बहन एडवोकेट शुमाएला असलम यहां पुराना शहर के कोट मोहल्ले में कुतुर्ब शाह की ज्यारत के पास रहती हैं। बीते रविवार 13 अप्रैल को रात करीब 8:30 बजे अपनी बहन के घर आई थीं। रुख्शी के मुताबिक उन्होंने अपनी क्रिएटा कार सड़क किनारे पार्क कर दी और घर के अंदर चली गईं। उनहोंने गाड़ी में रखा सारा सामान निकाल लिया, लेकिन एक ज्वैलरी का डिब्बा गाडी के अंदर रह गया। हालांकि उसमें ज्वैलरी नहीं थीं।
कार के अंदर रखा रह गया था ज्वैलरी का खाली डिब्बा
रुख्शी के मुताबिक गाड़ी के अंदर ज्वैलरी का डिब् देख उनकी बहन के पड़ोस में रहने वाले छिछोरा मुन्ना नाम व्यक्ति की नियत बिगड़ गई। उसने चोरी की नियत से उनकी गाड़ी का शीशा एवं लॉक खोलने की कोशिश की। लॉक नहीं खोल पाया तो उसने झुझलाकर कार के शीशे, लाइट आदि तोड़कर पूरी गाड़ी डैमेज कर दी।
पड़ोसी ने की चोरी और सीना जोरी
पीड़ित रुख्शी के मुताबिक यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, फुटेज के आधार पर उन्होंने शिकायत की तो आरोपी उनके साथ हाथापाई पर उतारू हो गया और उन्हें जान से मारने की नियत से अपने घर के अंदर असलहा लेने भागा। गालियां देते हुए कहा-तुम मुसलमान होकर शिवसेना बीजेपी महाराष्ट्र में शामिल हो। इस पर रुख्शी ने बारादरी थाने जाकर तहरीद दे दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।