Advertisment

गन्ना गन्ना समिति अध्यक्ष के भतीजे और भाजपा नेता के ड्राइवर ने व्यापारी नेता को बेल्ट और चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल

बरेली जनपद के कस्बा नवाबगंज में शनिवार देर रात एक ढाबे पर गन्ना समिति अध्यक्ष के भतीजे और ड्राइवर ने व्यापारी नेता राजीव कुमार गुप्ता पर जानलेवा हमला कर दिया।

author-image
Sanjay Shrivastav
1000058764
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता। बरेली जनपद के कस्बा नवाबगंज में शनिवार देर रात एक ढाबे पर गन्ना समिति अध्यक्ष के भतीजे और ड्राइवर ने व्यापारी नेता राजीव कुमार गुप्ता पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने व्यापारी की बेल्ट और चप्पल से जमकर पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने घटना की एफआईआर दर्ज कर ली है। व्यापारियों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। व्यापारी नेता से मारपीट की घटना के पीछे कुछ बड़े लोगों की भूमिका बताई जा रही है। व्यापारियों ने इस मसले पर निर्णय लेने के लिए नवाबगंज में रविवार देर शाम मीटिंग बुलाई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

नवाबगंज का मामला, ढाबा पर खाना खाने गए थे व्यापारी नेता

नबावगंज के मोहल्ला दयालपुरा निवासी व्यापारी नेता राजीव कुमार गुप्ता कस्बे से करीब दो किलोमीटर दूर न्यू अपना ढाबा पर दो दिन पहले अपने मित्र अनिल कुमार गुप्ता, सोनू राठौर और आशीष गुप्ता के साथ रात 10.30 बजे खाना खाने गए थे। बताते हैं कि ढाबे पर वह खाना खाने के बाद काउंटर पर बिल भुगतान कर रहे थे। इसी दौरान दिनेश गंगवार गांव निवासी सूड़ियावा और सूरज गंगवार निवासी औरंगाबाद वहां पहुंच गए।

साथियों ने की बीच-बचाव की कोशिश, लेकिन हमलावर पीटते रहे

आरोपी है कि उन दोनों ने व्यापारी नेता राजीव कुमार गुप्ता के साथ मारपीट शुरू कर दी। हमलावरों ने व्यापारी नेता राजीव कुमार गुप्ता को बेल्ट और चप्पल से जमकर पीटा। मौके पर मौजूद व्यापारी नेता के दोनों साथियों ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हमलावर राजीव को पीटते रहे। आरोप है कि हमलावरों ने व्यापारी नेता राजीव को जान से मारने की कोशिश की। मारपीट के बाद हमलावर मौके से भाग गए।

पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट

इसके बाद व्यापारी नेता ने नवाबगंज थाने जाकर तहरीर दे दी, जिसके आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इनमें एक हमलावर गन्ना समिति अध्यक्ष का भतीजा और दूसरा भाजपा नेता का ड्राइवर बताया जा रहा है। हालांकि भाजपा नेता ने दोनों हमलावरों से किसी तरह का संबंध होने से इनकार किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

सोशल मीडिया पर चेट बनी हमले की वजह

Advertisment

सोशल मीडिया पर एक चेट वायरल हो रही है, जिसमें सपा के पूर्व विधायक और पीलीभीत से सांसद पद के लिए चुनाव लड़ चुके भगवत सरन गंगवार के वारे में लिखा है। बताते हैं हमलावर इसी चेटिंग को लेकर गुस्से में थे। हमलावर पिटाई करते समय व्यापारी नेता से गुंडा होने की बात भी कह रहे हैं।

Advertisment
Advertisment