/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/24/tG1RV5Rll1UujF3JkQ54.jpeg)
जनपद के नोडल अधिकारी एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशाशन राजेश कुमार ने शनिवार को बरेली के विकास खंड नवाबगंज की ग्राम पंचायत गुलाड़िया धीमर के राजस्व ग्राम देवरनियां प्रसादीलाल एवं रघुनाथपुर में निर्मित पाइप पेयजल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी उपस्थित रहे।
पाइप लाइन से 342 घरों में की जा रही जलापूर्ति
निरीक्षण के दौरान पाइप पेयजल योजना के सभी कंपोनेंट्स के बारे में जानकारी की गई। बताया गया कि गुलाड़िया धीमर पाइप पेयजल योजना के अंतर्गत 3 राजस्व ग्राम देवरनियां प्रसादीलाल, रघुनाथपुर एवं गुलाड़िया धीमर सम्मिलित हैं। योजना में 10.98 किलोमीटर पाइप लाइन के माध्यम से कुल 342 घरों में जलापूर्ति की जा रही है।
टंकियों में सुबह-शाम दो-दो घंटे आता है पानी
देवरनिया प्रसादीलाल ग्राम में 46 घरों, रघुनाथपुर में 82 घरों और गुलाड़िा धीमर में 214 घरों में जलापूर्ति की जा रही है | निरीक्षण के दौरान ग्राम भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति केसम्बन्ध में जानकारी ली गई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रति दिन सुबह 2 घंटे एवं शाम को 2 घंटे जलापूर्ति के जाती है। ग्राम वासियों द्वारा पानी की गुणवत्ता के बारे में संतोष व्यक्त किया गया।