/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/whatsapp-image-2025-08-22-06-39-10.jpeg)
गुरु ग्रंथ साहिब का 421 वां प्रकाश पर्व
मुख्य दीवान सजेगा 24 अगस्त को। आज सजेगा ढाढी दरबार। गुरमति मुकाबलों में उतरी संगत
बरेली, वाईबीएन संवाददाता।
गुरू ग्रंथ साहिब जी का 421वां पावन पहिला प्रकाश पर्व गुरुद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा गुरू गोबिन्द सिंघ नगर (माडल टाउन) में धूमधाम से मनाया जाएगा। इसका समारोह आज धूमधाम से प्रारंभ हो गया। आज गुरमति के मुकाबले हुए। गुरबाणी पर आधारित लिखित प्रतियोगिता में छोटे बच्चों एवं सिक्ख संगत ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें लगभग 50 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का रिजल्ट 25 अगस्त को आएगा।
प्रचारक भाई मंजिंदर सिंघ 25 अगस्त को पहुंचेंगे
आज 22 अगस्त को श्री अमृतसर साहिब से आए प्रसिद्ध प्रचारक भाई मंज़िन्दर सिंघ जी 25 अगस्त तक साहिब श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की विचारधारा, गुरू ग्रंथ साहिब जी के सम्पादन संपादन एवं इतिहास की कथा करेंगे। आज रात को ढाढी जत्था भाई सुखनिन्दर सिंघ 'आरफ' सभरावां वाले और ढाढी जत्था ढाढी वारों द्वारा ढाढी वार गाकर सिक्ख संगत को निहाल करेंगे। मुख्य दीवान 24 अगस्त रविवार रात्रि 12 बजे तक सजेगा। इसमें पंथ प्रसिद्ध कीर्तनिये भाई चनमीत सिंघ श्री अमृतसर साहिब से संगत को निहाल करेंगे। उनके अलावा बीबी सिमरन कौर लुधिआना वाले एवं भाई सतवंत सिंघ जी देहरादून वाले भी गुरु ग्रंथ साहिब पर कीर्तन करके संगत को निहाल करेंगे। दीवान की समाप्ति पर श्री गुरू ग्रंथ साहिब के सुखासन के समय फूलों की बरखा की जाएगी।
25 अगस्त को श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर के हजूरी कीर्तनिये रात के दीवान (अलौकिक कीर्तन दरबार) में गुरबाणी और कीर्तन कर संगत को निहाल करेंगे। सारे कार्यक्रमों के पश्चात गुरू का लंगर अटूट बरतेगा। आज हुए गुरमति मुकाबलों को माता भाग कौर ग्रुप द्वारा आयोजित किया गया था। मुख्य रूप से रजनीत कौर, परमजीत कौर, जसलीन कौर, जगबीर सिंघ आदि का सहयोग रहा।