Advertisment

होमगार्ड को कार के बोनट पर टांगकर घसीटने वाला गिरफ्तार...जानिये क्यों किया ऐसा

कांवड़ यात्रा के दौरान चौपुला चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड अजीत कुमार को कार के बोनट पर टांगकर घसीटने वाले कार चालक सुभाषनगर के करगैना निवासी दक्ष श्रीवास्वत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

author-image
Sudhakar Shukla
jaild
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

कांवड़ यात्रा के दौरान चौपुला चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड अजीज कुमार को कार के बोनट पर टांगकर घसीटने वाले कार चालक सुभाषनगर के करगैना निवासी दक्ष श्रीवास्वत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ कार में बैठे दूसरे साथी की पहचान शिवेंद्र यादव के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली में टीएसआई गजेंद्र सिंह की ओर से सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, लापरवाही से वाहन चलाने और जानलेवा हमले की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 
शनिवार रात 11:30 बजे टीएसआई गजेंद्र सिंह के साथ होमगार्ड अजीत कुमार की चौपुला पुल के पास ढलान पर कांवड़ यात्रा डायवर्जन ड्यूटी पर थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार आई।

CV singh advocate

पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया

Advertisment

कार चालक चौपुला पुल से रांग साइट वन वे रूट पर घुसने की कोशिश करने लगा। मार्ग पर काफी संख्या में कांवड़िया भी आ रहे थे। होमगार्ड अजीत ने रोकने की कोशिश की तो चालक ने कार ही स्पीड को बढ़ा दिया। जान बचाने के लिए होमगार्ड ने कार के बोनट पर चढ़कर जान बचाई। इसके बाद भी चालक ने कार को नहीं रोका और होमगार्ड को बोनट पर टांगकर कार दौड़ाता रहा। उसने होमगार्ड को जान से मारने की धमकी भी दी। कांवड़ यात्रा ट्रैफिक ड्यूटी में लगे होमगार्ड को कार के बोनट पर टांगकर घसीटने की सूचना वायरलेस पर दी गई तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 


रात में ही इंटीग्रेटिड कमांड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) के जरिये कार के नंबर को ट्रैस किया गया। इंस्पेक्टर कोतवाली अमित पांडेय ने बताया कि कार चालक आरोपी सुभाषनगर थाने के करगैना में सावित्री स्कूल के पास रहने वाले दक्ष श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में सामने आया है कि घटना के समय आरोपी और कार में बैठा उसका दूसरा साथी शिवेंद्र यादव नशे में थे। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा और लापरवाही से सार्वजनिक स्थान पर वाहन चलाने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।  

Advertisment
Advertisment