/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/26/ohsWJ3jWL5aAwf38oGLv.png)
बरेली, वाईबीए संवाददाता
शिक्षा को नई ऊंचाई देने की दिशा में शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ एक ऐतिहासिक कार्यक्रम। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर ने इसका लोकार्पण और शिलान्यास किया, जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल उपस्थिति दर्ज कराई।
कलेक्ट्रेट में मेधावियों का किया सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत जिले में शिक्षा की वर्तमान स्थिति और भविष्य की योजनाओं की समीक्षा बैठक से हुई, जिसमें मंत्री जेपीएस राठौर ने अफसरों को दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद जिले के यूपी बोर्ड और सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक होनहार छात्रा को स्कूटी भेंट की गई, जिसने कार्यक्रम को खास बना दिया। अन्य मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानस्वरूप टेबलेट, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
हर बच्चा पढ़े और आगे बढ़े: जेपीएस राठौर
मंत्री जेपीएस राठौर ने अपने जोशीले संबोधन में कहा "योगी सरकार की मंशा है कि हर बच्चा पढ़े और आगे बढ़े। हम शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं, ताकि आने वाली पीढ़ी आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ बने।" सीएम योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल संदेश में छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि "शिक्षा ही सबसे बड़ी पूंजी है, यही भविष्य को गढ़ती है। सरकार हर स्तर पर बच्चों को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।"
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)