/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/21/OgqvhRtb8aIuyjzt9LXb.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
योगी सरकार और आला अधिकारी पुलिस कर्मियों को शालीनता और अच्छा व्यवहार करने का पाठ पढ़ाते रहे हैं। मगर कुछ पुलिस कर्मी अपनी आदत नहीं बदल पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बरेली के थाना भमोरा का सामने आया है। जहां थाना प्रभारी होमगार्डों को पशु-पक्षियों के नाम से बुलाते हैं। इससे मंगलवार को होमगार्डों के गुस्से का लाबा फूट पड़ा। गुस्साए होमगार्डों ने ड्यूटी छोड़कर थाने में विरोध प्रदर्शन किया, इसके बाद जाकर कमांडेंट से शिकायत की।
बरेली के भमोरा थाने का मामला, होमगार्डों को अपमानित करने का आरोप
बरेली के भमोरा थाने में तैनात होमगार्ड के प्लाटून कमांडर हृदेश कुमार सक्सेना और बृजेश शर्मा ने बताया कि थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा आए दिन होमगार्डों से चौराहा ड्यूटी, मुल्जिम ड्यूटी, डाक ड्यूटी और बैंक ड्यूटी कराते हैं, जो उनके पद के अनुरूप नहीं है। इतना ही नहीं, आम लोगों के सामने होमगार्डों को पशु और पक्षियों के नाम से संबोधित करके बुलाते हैं। उन्हें आम जनता के सामने अपमानित किया जाता है।
फूलों की रखवाली को लगाई जाती है होमगार्डों की ड्यूटी
आरोप है कि थाना परिसर में लगे फूलों के पौधों की रखवाली के लिए होमगार्डों की ड्यूटी लगाई जाती है। थाना प्रभारी कहते हैं कि यदि एक भी फूल टूट गया तो एक दिन का वेतन काट दिया जागएा। ड्यूटी आने में 5 मिनट की देरी होने पर तस्करा डलवा दिया जाता है। मुल्जिम ले जाने पर तीन से चार घंटे अधिक ड्यूटी ली जाती है। यदि कोई होमगार्ड कुर्सी पर भूल से भी बैठ जाए तो लात मारने को कहा जाता।
भमोरा थाना प्रभारी की शिकायत कमांडेंट के पास पहुंची
इसके विरोध में मंगलवार को होमगार्डों ने भमोरा थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। इस पर एक दरोगा ने होमगार्डो को धमकी दी कि आमद नहीं कराई तो तस्कर डाल दिया जाएगा। इसके बाद सभी होमगार्ड प्लाटून कमांडर के साथ बरेली कंपनी कमांडर के पास चले गए। उधर, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा का कहना है कि उन पर लगाए आरोप निराधार हैं। सभी होमगार्ड मनमानी ड्यूटी करना चाहते हैं, जिस कारण आरोप लगा रहे हैं।