/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/29/6m4aK1Xgg1Hv6khwBcYQ.jpg)
बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र में मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक दो मंज़िला मकान की छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देना शुरू किया। सूचना मिलते ही थाना सिरौली पुलिस ने मौके पर जा पहुंची। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को सकुशल नीचे उतार लिया। इस दौरान मौके पर सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई और लोग सांसें थामे रेस्क्यू ऑपरेशन को देख रहे थे।
40 दिन पहले हुई थी शादी, मानसिक तनाव में था युवक
घटना थाना सिरौली क्षेत्र के ग्राम चकरपुर गयी की है, जहां 25 वर्षीय गुरुदेव पुत्र खुशीराम दो मंज़िला मकान की छत पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। सूचना पीआरवी 0164 के जरिए करीब शाम 4 बजे थाना सिरौली को मिली। थानाध्यक्ष राम रतन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पूछताछ में पता चला कि युवक का विवाह लगभग 40 दिन पहले हुआ था और वह मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। गांव व परिजन उसे मंदबुद्धि कहते थे, जिससे वह बेहद आहत और तनाव में था।
रेस्क्यू से पहले लगाया गया तिरपाल सुरक्षा कवच
पुलिस ने तत्काल मौके की नजाकत को समझते हुए छत के नीचे चारों तरफ तिरपाल लगवाकर रेस्क्यू सेटअप तैयार किया। थानाध्यक्ष राम रतन सिंह, उपनिरीक्षक रामवीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों ने संयम के साथ युवक से बातचीत की और उसे कूदने से रोके रखा। अंततः करीब तीन घंटे की मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद गुरुदेव को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
परिजनों के सुपुर्द किया गया युवक, गांव में सराहना
सफल रेस्क्यू के बाद पुलिस ने युवक को परिवार के हवाले कर दिया। इस साहसी और मानवीय कार्य के लिए ग्रामीणों ने पुलिस की जमकर सराहना की। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि अगर पुलिस समय पर न पहुंचती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।