/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/26/cegZ0HU6PLWQ8EQZfGzl.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने कहा कि परसाखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में जलभराव की समस्या का निस्तारण जल्द कराया जाएगा। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आज मण्डलीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयुक्त कार्यालय स्थित सभागार में सम्पन्न हुई।
अध्यक्ष यूपी चौम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री सोसाइटी की तरफ से मौजूदा ट्रान्सपोर्ट नगर औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा से दूर होने के कारण मिनी ट्रान्सर्पोट नगर बनाये जाने की मांग की गई। उसमें बताया गया कि 02 नम्बर ट्रक ले बाये के बनाये जाने का स्थल चिन्हित किया जा चुका है। परियोजना सड़क के रियायतग्राही मैसर्स मुरादाबाद-बरेली एक्सप्रेस-वे लिमिटेड द्वारा ट्रक ले बाये के निर्माण कार्य के लिए टेंडर फाइनल है। ठेकेदार शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ करेगा।
मिनी ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का प्रस्ताव तैयार
कमिश्नर ने कहा कि बरेली विकास प्राधिकरण ने विकसित की जाने वाली नाथ धाम एम०एस०एम०ई० टाउनशिप में मिनी ट्रांसपोर्ट नगर बनाने का प्रस्ताव किया है। सचिव बरेली विकास प्राधिकरण ने जानकारी दी कि यह कार्य शीघ्र कराया जायेगा ।
औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ाकी ड्रेनेज व्यवस्था को ठीक करने के लिए नालो के निर्माण की समस्या रखी गयी। आरएमयूपीसीडा दने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र परसाखेडा में जल भराव की समस्या के निस्तारण को कार्यदायी संस्था सी एण्ड डीएस उ0प्र0 जल निगम की सड़क संख्या 3, 5, 8, 9 एवं 10 पर आरसीसी नाले के निर्माण के लिए धनराशि रुपए 1005.57 लाख के आगणन की जांच पीएफएडी द्वारा की जा चुकी है। जांच उपरांत धनराशि रुपए 967.03 लाख की निविदा प्रक्रिया कार्यदायी पूर्ण कर ली गयी है । अब कार्य शुरू हो गया है। मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि नाले के निर्माण की लागत, कार्यदायी संस्था का नाम व नम्बर का बोर्ड लगाया जाए।
रामा श्यामा पेपर मिल वाली रोड का आगणन तत्काल पीडब्लूडी से कराया जाए। उपायुक्त उद्योग आगणन को जिलाधिकारी के माध्यम के माध्यम से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास को अटल मिशन के अन्तर्गत स्वीकृति के लिए प्रेषित कराए। इसके जबाव में कहा गया कि चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य योजना में शामिल किया जा रहा है। मण्डलायुक्त ने डीओ लेटर लिखवाने के निर्देश दिए।
लघु उद्योग भारती की ओर से बताया गया कि सीबी गंज से झुमका तिराहे की रामपुर की ओर डिवाडरों में कूड़ा डाला जा रहा है। उससे रोपित पौधे सूख रहे हैं। सचिव बीडीए को मौके पर स्थिति को दिखवाकर निदान करने की बात कही गई।
उद्यमियों ने रामपुर रोड पर नगर निगम के नाले में आउटफ्लो की समस्या उठाई । कहा कि नाले का पानी बैक होता है। नगर आयुक्त ने बताया कि नाला निर्माण कार्य की ठेकेदार के पक्ष में स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है। कार्य प्रगति पर है।
सीबीगंज में अंडरग्राउंड केबिल का मुद्दा भी रखा गया। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि यह कार्य अटल मिशन के अन्तर्गत नहीं हो सकता। सम्बंधित विभाग इस कार्य को कराएगा। अतः यह प्रकरण जिला उद्योग की बैठक में स्थानांतरित कर दिया जाए।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि उद्योग बन्धु बैठक की सूचना जीएम डीआईसी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायी जाए।
बैठक में नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य, प्रभागीय वनाधिकारी दीक्षा भंडारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संतोष बहादुर सिंह, उद्यमीगण, कार्यदायी संस्था सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us