/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/02/hospitald-2025-08-02-08-39-26.jpg)
वदिया निवासी अवधेष के बेटे मासूम का जन्म हुआ तो होंठ-तालू कटे थे। चिकित्सकों ने सर्जरी से जन्मजात दोष से निजात का परामर्श दिया, पर आर्थिक तंगी के चलते असमर्थता जता दी। चार वर्ष की उम्र तक परिजन बेटे को जन्मजात दोष के साथ बढ़ते हुए देखने को विवश थे।
रूटीन सर्वे के दौरान स्वास्थ्य विभाग की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य (आरबीएसके) टीम को रोग का पता चला तो उन्होंने परिन से संपर्क कर निशुल्क सर्जरी का भरोसा दिलाया। 29 जुलाई को आगरा के संबद्ध निजी अस्पताल भेजा। 30 जुलाई को बच्चे की सर्जरी हुई। 24 घंटे निगरानी के बाद बच्चा जब परिवार से मिला तो लिपट कर रोने लगा पर माता-पिता के चेहरे पर बच्चे को दोषमुक्त होने की खुशी झलक रही थी। सिर्फ मासूम ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग ने पिछले माह कटे होंठ-तालू के दंश को छिपाए 13 बच्चों की निशुल्क सर्जरी से उनकी मुस्कान वापस लौटा चुका है।
आरबीएसके मैनेजर डॉ. पारस गुप्ता के मुताबिक पिछले चार दिन में तीन और बच्चों की सर्जरी हुई। इसमें सेंथल के मुझैना जागीर निवासी धर्मवीर गंगवार की बेटी केशवी, नरियावल के उडला निवासी जुनैद खान की बेटी समरीन, बबूरा-बबूरी के प्रदीप की बेटे रामनरेश की सर्जरी हुई है।
अस्तपाल तक आवागमन, इलाज खर्च भी उठाता है स्वास्थ्य विभाग
डॉ. पारस गुप्ता के मुताबिक जन्मजात दोषों से बच्चों का निजात दिलाने के लिए टीम स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करती हैं। जिन बच्चों में जन्मजात दोष के लक्षण होते हैं, उनकी जांच विशेषज्ञ चिकित्सक करते हैं। फिर सीएमओ की अनुमति पर संबद्ध अस्पताल में सर्जरी होती है। परिवार की यात्रा, भोजन आदि खर्च स्वास्थ्य विभाग उठाता है। कटे होंठ तालू की सर्जरी में करीब 30-40 हजार रुपये खर्च होता है।
नवाबगंज निवासी अदील के डेढ वर्षीय बेटे मोहम्मद मेहंदी, फतेहगंज पश्चिमी निवासी इरशाद के डेढ़ वर्षीय बेटे ईशान, दलेलनगर निवासी राजेश के छह वर्षीय बेटे अर्श, शेरगढ़ निवासी जाहिद हुसैन के चाह माह के बेटे तुहेब हुसैन, दुनका के इकरार अहमद के बेटे आमिर हुसैन, उगनपुर निवासी संजीव के बेटे राजेश समेत आभान के कटे होंठ-तालू की निशुल्क सर्जरी की गई। बच्चे घर लौट आए हैं और सब स्वस्थ हैं।
सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह के मुताबिक आरबीएसके के तहत 38 प्रकार के जन्मजात दोषों का निशुल्क इलाज होता है। इसमें दिल का छेद, कटे होंठ तालू, न्यूट्रल ट्यूब डिफेक्ट, डाउन सिंड्रोम, क्लब फुट, हिप डिस्प्लेसिया, कॉग्नेशियल कैटरेक्ट, प्रीमैच्युरिटी रेटिनोथेरेपी, विजन, हियरिंग इंप्लांट, विभिन्न डिफिसिएंशी, स्पीच लैंग्वेज डिले, ऑटिज्म, हाइपरएक्टिविटी डिसॉर्डर, लेप्रोसी, टीबी, रिएक्टिव एयरवे व अन्य दोष शामिल हैं।