/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/28/clJ3EXUShMHoUESisc8k.jpg)
मां के साथ शादी समारोह में ननिहाल आई आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म मुंह बोले मामा ने किया था। बरेली के थाना बिशारतगंज पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपी मामा नंदकिशोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी की उम्र 47 साल होगी, जो रसगुल्ला खिलाने का लालच देकर बच्ची को अपने साथ ले गया।
बिशारतगंज का मामला, 24 अप्रैल की रात शादी समारोह के दौरान हुई थी वारदात
बरेली के थाना बिशारतगंज क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात आठ साल की बच्ची अपनी मां के साथ ननिहाल शादी समारोह में आई आठ साल की बच्ची से एक युवक ने दुष्कर्म किया था। परिवार वालों को घटना की जानकारी तब हुई थी जब तलाशी के दौरान बच्ची बदहवास हालत में खेत में पड़ी मिली थी। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जांच के दौरान पुलिस की चार टीमों ने 150 लोगों से की पूछताछ
पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि यह घटना शादी समारोह के दौरान हुई थी। इसलिए घटना के खुलासे को पुलिस की चार टीमें लगाई गई थीं। जांच के दौरान पुलिस ने करीब 150 लोगों से पूछताछ की तो आरोपी के बारे में जानकारी मिल गई। पुलिस ने सबूत जुटाने के बाद सोमवार 28 अप्रैल को सुबह छह बजे बिशारतगंज थाना क्षेत्र के गांव परा वहाउद्दीनपुर निवासी आरोपी नंदकिशोर पुत्र चोखेलाल को अतरछेड़ी मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के पास गिरफ्तार कर लिया।
बच्ची को रसगुल्ला खिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया था दरिंद्रा
पूछताछ के दौरान आरोपी नंदकिशोर ने बताया कि शादी में कार्यक्रमों के दौरान पांडाल में लगे काउंटर पर बच्ची चाउमीन खाने गयी थी। चाउमीन खत्म होने की वजह से बच्ची रसगुल्ला वाले काउंटर पर चली गई। वहां आरोपी नंदकिशोर पहले से मौजूद था। वह रसगुल्ला खिलाने का लालच देकर बच्ची को टैंट पीछे खेत में ले गया चौर दुष्कर्म की किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्ची को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था।
आरोपी से मामा कहती थी बच्ची, इसलिए लालच में चली गई
आरोपी नंदकिशोर ने बताया कि उसकी पत्नी की मृत्यु करीब 12 वर्ष पूर्व हो थी। शादी समारोह के दौरान लड़की काउंटर पर रसगुल्ला लेने गई। उसके मन में आया कि यह छोटी बच्ची है, जो किसी को कुछ नहीं बताएगी। चूंकि बच्ची उससे मामा कहती थी, इसलिए रसगुल्ला खाने के लालच में उसके साथ आसानी से चली गई।
यह भी पढ़ें-लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर दर्ज हो एफआईआर.... इस मंदिर के महंत ने ये कहा