Advertisment

गन्ने के खेत में छिपा था संदिग्ध... ग्रामीणों ने दबोचा, इलाके में ड्रोन चोर पकड़ने जाने का मचा शोर

थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा में लोगों ने एक शख्स को गन्ने के खेत में बैठा देखा। उन्होंने उसे ड्रोन चोर समझकर पकड़ लिया। संदिग्ध शख्स ने खुद को बिहार को रहने वाला बताया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

author-image
Sudhakar Shukla
Ss

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

रिठौरा में ड्रोन की दहशत के बीच शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया। वह गन्ने के खेत में छिपकर बैठा था। इससे इलाके में ड्रोन वाला चोर पकड़े जाने का शोर मच गया। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति से पूछताछ की। उसने खुद को बिहार का रहने वाला बताया। 

थाना हाफिजगंज के कस्बा रिठौरा में शुक्रवार को एक संदिग्ध व्यक्ति खेत में बैठा दिखाई दिया। लोगों ने एक-दूसरे को यह बात बताई। देखते ही देखते काफी भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर रिठौरा चौकी से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों का कहना था कि संदिग्ध व्यक्ति दो दिन से इलाके में देखा जा रहा था। वह गन्ने के खेत में छिपा था। शुक्रवार को ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। 

पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद उक्त व्यक्ति को संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही है। कस्बे के लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार ड्रोन कैमरे उड़ने से दहशत हैं। लोगों के मन में डर है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि व्यक्ति बिहार से भटककर यहां पहुंच गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Advertisment

मीरगंज क्षेत्र में ड्रोन की दहशत 


मीरगंज तहसील क्षेत्र के थाना मीरगंज, फतेहगंज पश्चिमी, शाही तथा शीशगढ़ क्षेत्र में रात को ड्रोन उड़ने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग पूरी रात जागकर पहरा दे रहे हैं। उड़ते ड्रोन का वीडियो भी बनाकर दिखा रहे हैं। हालांकि पुलिस इसे अफवाह बता रही है।

शाही थाना क्षेत्र में गांव दुनका, सुल्तानपुर, बसावनपुर, सीहोर, संग्रामपुर आदि गांवों के ग्रामीण रोजाना रात को ड्रोन उड़ने की बात कर रहे हैं। पुलिस इसे अफवाह बता रही है पुलिस का कहना है कि ऐसा कहीं कुछ नहीं है। लोग अफवाहों पर ध्यान न दें। अगर किसी तरह की कोई परेशानी है तो सीधे पुलिस से संपर्क करें। 

Advertisment
Advertisment