Advertisment

इज्जतनगर मंडल के चार स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम शुरू

रेलवे स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाया जा रहा है। फर्रुखाबाद, कासगंज और लालकुआं में क्विक वाटरिंग सिस्टम ने काम शुरू कर दिया है। इन स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लग जाने से 24 कोचों की ट्रेनों में पांच से छह मिनट में पानी भरा जा सकता है।

author-image
Sudhakar Shukla
train

Photograph: (Google)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन यात्रियों को संरक्षित, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही कोचों में पानी की आपूर्ति के लिए विभिन्न प्रमुख स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम स्थापित कर रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे एक तरफ जहां स्टेशनों पर प्लेटफार्मों की साफ-सफाई मैकेनाइज्ड तरीके से कर रहा है वहीं कोचों के धुलाई, आधुनिक ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट द्वारा किया जा रहा है, जिससे पानी की बचत हो रही है। अल्प समय में कोचों में पानी की आपूर्ति केे लिए क्विक वाटरिंग सिस्टम स्थापित किये जा रहे हैं। इस व्यवस्था के लग जाने से पानी भरने में आधे से कम समय लगता है।
    पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी, छपरा, मऊ, गोरखपुर, ऐशबाग, फर्रुखाबाद, लालकुआँ एवं कासगंज सहित कुल 08 स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम स्थापित किये जा चुके हैं, जबकि सीतापुर तथा बलिया स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम स्थापित किये जाने का कार्य प्रगति पर है। इन स्टेशनों पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लग जाने से 24 कोचों की ट्रेनों में पांच से छह मिनट में पानी भरा जा सकता है।

ट्रेनें नहीं होंगी लेट

क्विक वाटरिंग सिस्टम से ट्रेनों में पानी की उपलब्धता, प्रेशर, मात्रा, खपत, फ्लो एवं पानी भरी जाने वाली ट्रेन का नम्बर इत्यादि एक ही स्क्रीन पर देखा जा सकता है, जिस पर वाटरिंग कार्य के आंकड़े रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिये उपलब्ध रहते हैं। इस सिस्टम से ट्रेनों में कम समय में पानी भरे जाने के कारण ट्रेनों का विलम्बन नहीं होता है तथा कोचों में पानी की उपलब्धता से यात्री संतुष्टि बनी रहती है। क्विक वाटरिंग सिस्टम से कोचों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है, जिससे यात्री संतुष्टि का स्तर बढ़ा है।

bareilly updates bareilly news
Advertisment
Advertisment