Advertisment

Bareilly News: मोबाइल नहीं मिला तो किशोर ने आत्महत्या कर ली

बरेली के भमोरा इलाके में मोबाइल की मांग पूरी न होने पर किशोर ने शनिवार रात फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। उसका शव लटका देखा तो परिवार में कोहराम मच गया।

author-image
Sanjay Shrivastav
1000064053
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली के भमोरा इलाके में मोबाइल की मांग पूरी न होने पर किशोर ने शनिवार रात फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली। उसका शव लटका देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतारने के बाद पोस्टमार्टम कराया।

बारादरी इलाके के सतीपुर मोहल्ले का मामला

बारादरी के मोहल्ला सतीपुर निवासी शारदा देवी का बेटा विवेक मौर्या (17) अपनी नानी धनवती के पास भमोरा थाना क्षेत्र के गांव खुली तारपुर में रहता था। वह मेहनत मजदूरी करता था और नानी के काम में भी हाथ बंटाता था। विवेक कई दिन से नानी से मोबाइल की मांग कर रहा था, लेकिन आर्थिक स्थिति सही न होने के कारण नानी मोबाइल नहीं दिला सकीं। तब उसने अपनी मां शारदा देवी को फोन करके मोबाइल की मांग की। 

Advertisment

मां ने कहा था कुछ दिन बाद दिला देंगे मोबाइल

शारदा देवी ने उसे समझा दिया कि कुछ दिन रुक जाओ उसके बाद मोबाइल दिला देंगे। उसने शनिवार रात साड़ी का फंदा बनाया और लटक गया। रविवार सुबह 4 बजे नानी ने विवेक को फंदे पर लटका देखा तो उनकी चीख निकल गई। उन्होंने पड़ोसियों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवेक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसकी मौत से नानी धनवती, मां शारदा देवी और दो भाइयों का रो रोकर बुरा हाल है।

Advertisment
Advertisment