/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/02/aP47ZlTCFJ3QeKPHhWni.jpg)
अलीगढ़ के बहुचर्चित रोरावर कांड के मुकदमों में अंतिम गवाह के तौर पर विवेचक रहे सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी की गवाही शुरू हो गई है। काफी प्रयास के बाद तलब किए गए विवेचक वीरेंद्र सिंह की बुधवार को ऑनलाइन गवाही हुई। हालांकि अभी गवाही की प्रक्रिया शेष रह गई है। अगली तारीख 23 जुलाई तारीख नियत की गई है। वे वर्तमान में बरेली में रह रहे हैं।
वर्ष 2003 में कनवरीगंज से शवयात्रा के रोरावर श्मशान जाते समय रास्ते के विवाद में दो समुदायों में झगड़ा हुआ था। इसमें दो मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इन मुकदमों में पूर्व विधायक स्व. केके नवमान, स्व. संजीव राजा, पूर्व मेयर शकुंतला भारती सहित दोनों पक्षों से कई भाजपाई व इलाके के लोग नामजद किए गए।
वे वर्तमान में बरेली में रह रहे हैं
इन मुकदमों का ट्रायल लंबे समय से चल रहा है। अंतिम गवाह के नहीं आने के कारण गवाही रुकी हुई थी। अदालत की तल्खी के बाद पुलिस स्तर से डिप्टी एसपी पद से सेवानिवृत्त हुए मुकदमों के विवेचक वीरेंद्र सिंह को खोज लिया गया। वे वर्तमान में बरेली में रह रहे हैं। बुधवार को उनकी ऑनलाइन पेशी हुई। अभी गवाही शेष रहने के कारण 23 जुलाई तारीख नियत की गई है।