/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/whatsapp-image-2025-06-20-08-34-33.jpg)
नाला सफाई के बाद ट्राली में भरी सिल्ट पलटकर युवक की जान लेने वाले ट्रैक्टर चालक को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस मामले में नगर निगम बरेली का आरोपी ठेकेदार नईम उर्फ शास्त्री पहले जेल जा चुका है।
नवादा शेखान में 22 मई की शाम हुई थी घटना
सुनील कुमार प्रजापति पुत्र गिरवर सिंह प्रजापति निवासी नवादा शेखान 22 मई की शाम करीब 04 बजे अपने घर के पास झाड़ियों के बीच पेड़ की छाया में सो रहे थे। उसी समय सतीपुर मोहल्ले से नगर निगम के ठेकेदार ने सफाई की गयी सिल्ट ट्रैक्टर से लाकर सुनील प्रजापति पर पलट दिया गया था, जिसके नीचे दबने सुनील की मौत हो गयी। इस मामले में मृतक सुनील के पिता गिरवर सिंह ने थाना बारादरी में ठेकेदार नईम उर्फ शास्त्री और अन्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया था।
नगर निगम ठेकेदार नईम शास्त्री पहले जा चुका है जेल
इस घटना के बाद ट्रैक्टर चालक और ठेकेदार मौके से फरार हो गये थे। बाद में पुलिस ने आरोपी ठेकेदार नईम शास्त्री उर्फ नईमउद्दीन पुत्र लड्डन शाह निवासी मोहल्ला फकीरान इस्लामनगर बदायूं को 25 मई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इस घटना में शामिल ट्रैक्टर चालक नाम प्रकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई थी। तभी से पुलिस आरोपी को तलाश रही थी।
बारादरी पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को भेजा जेल
बृहस्पतिवार को थाना बारादरी पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक शिवपाल पुत्र मेवाराम निवासी आसपुर प्रीतमराय थाना भोजीपुरा जिला बरेली को गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल ट्रैक्टर स्वराज 744 एफई यूपी 22 एन 6630 मय ट्राली के बरामद कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को शिवपाल को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।