Advertisment

Bareilly News: डिवाइडर से टकराने पर ट्रक में आग लगी, ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत

बरेली जिले में कोतवाली देवरानियों क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित गति से दौड़ता ट्रक अचानक डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर लगने के बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। 

author-image
Sanjay Shrivastav
Accident
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

बरेली जिले में कोतवाली देवरानियों क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित गति से दौड़ता ट्रक अचानक डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर लगने के बाद ट्रक में आग लग गई, जिससे ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। 

बहेड़ी से होकर बरेली की तरफ जा रहा था ट्रक

यह ट्रक बहेड़ी की ओर से बरेली की तरफ जा रहा था, तभी अज्ञात कारणों से ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर को क्रॉस कर जाकर एक पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के इंजन और केबिन में आग लग गई।

झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला था ड्राइवर

आग इतनी भयंकर थी कि ड्राइवर शिबू कुमार खाटी पुत्र कृष्ण बहादुर निवासी जमशेदपुर झारखंड केबिन में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली देवरानियों पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी

घटना के बाद वाहन मालिक और ड्राइवर के परिजनों से देवरानियों पुलिस वार्ता हुई। परिजनों ने बताया कि शिबू कुमार एक जिम्मेदार व्यक्ति था, और उसके परिवार की आजीविका का एकमात्र सहारा था। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए और घटना की जांच की जाए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisment
Advertisment