Advertisment

पैदल काफिला 10 अगस्त को रवाना होगा , 24 अगस्त से शुरू होंगे मुख्य कार्यक्रम

हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 757वें उर्स का आगाज परंपरागत रूप से होने जा रहा है। उर्स की शुरुआत 24 अगस्त को परचम कुशाई की रस्म के साथ होगी।

author-image
Sudhakar Shukla
ursha
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली, वाईबीएन संवाददाता

हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 757वें उर्स का आगाज परंपरागत रूप से होने जा रहा है। उर्स की शुरुआत 24 अगस्त को परचम कुशाई की रस्म के साथ होगी। इससे पहले पैदल झंडा काफिला 10 अगस्त को दरगाह ख़्वाजा नासिर मियाँ साबरी, नौमहला मस्जिद से दोपहर 1 बजे रवाना होगा।

नौमहला शरीफ स्थित दरगाह नासिर मियाँ परिसर में आयोजित बैठक में बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल हुए। इस दौरान इश्तेहार और पोस्टरों के माध्यम से उर्स कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई।

23 अगस्त को कलियर शरीफ पहुंचेगा

Advertisment

सूफी वसीम मियाँ साबरी नासरी और हज़रत शाने अली कमाल मियां साबरी नासरी ने बताया कि झंडा काफिला नॉवल्टी चौराहा, कोतवाली, कुमार टॉकीज़, कुतुबखाना, बड़ा बाज़ार, किला होते हुए आगे बढ़ेगा। फिर फतेहगंज पश्चिमी, रामपुर, मुरादाबाद, नाठोर, नजीबाबाद, हरिद्वार और ज्वालापुर से होकर 23 अगस्त को कलियर शरीफ पहुंचेगा।

वहां क़याम के बाद 24 अगस्त की सुबह साबिर पाक के सज्जादानशीन हज़रत शाह अली एजाज़ कुद्दूसी साबरी अलीशाह मियाँ के हाथों झंडा कुशाई की रस्म अदा की जाएगी। उर्स के दौरान विभिन्न रस्में निर्धारित तिथियों पर होंगी।

24 अगस्त को डोरी मेहंदी की रस्म होगी। 4 सितम्बर को छोटी रोशनी और 5 सितम्बर को बड़ी रौशनी का आयोजन किया जाएगा। 6 सितम्बर को कुल शरीफ और 7 सितम्बर को गुस्ल शरीफ की रस्म अदा की जाएगी। 10 सितम्बर को वालिद साहब का कुल शरीफ मनाया जाएगा।

Advertisment

दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन हज़रत शाह अली एजाज़ कुद्दूसी साबरी की इजाज़त से कई प्रमुख हस्तियां इस आयोजन में शामिल होंगी। इनमें दरगाह पानीपत के सज्जादानशीन हाफ़िज़ मेराज हुसैन साबरी, हज़रत शाह यावर एजाज़ कुद्दूसी साबरी और दरगाह नासिर मियाँ के सज्जादानशीन हज़रत ख़्वाजा सुल्तान अहमद साबरी नासरी शामिल हैं।

बैठक में सूफी वसीम मियाँ साबरी नासरी, हज़रत शाने अली कमाल मियाँ साबरी नासरी सहित अन्य कई अकीदतमंद मौजूद थे।

Advertisment
Advertisment