Advertisment

रात में आंधी और झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार... तापमान में गिरावट

बीती रात तेज आंधी और बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे एक तरफ जहां मौसम खुशगवार हो गया तो वहीं पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई ठप हो गई। सोमवार सुबह नौ बजे तक बिजली सप्लाई बहाल न होने से नगर निगम से पानी की आपूर्ति भी नहीं हुई।

author-image
Sudhakar Shukla
WhatsApp Im18888
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बरेली,वाईबीएनसंवाददाता

बीती रात तेज आंधी और बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे एक तरफ जहां मौसम खुशगवार हो गया तो वहीं पेड़ गिरने से बिजली सप्लाई ठप हो गई। सोमवार सुबह नौ बजे तक बिजली सप्लाई बहाल न होने से नगर निगम से पानी की आपूर्ति भी नहीं हुई। शहरवासियों खासतौर से नौकरीपेशा और व्यापारियों को दैनिक जीवन में रोजमर्रा की दिनचर्या को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण इलाकों में झमाझम बारिश और ओलावृष्टि हुई।  इससे जायद के अलावा गन्ना की फसलों को फायदा पहुंचा।

r15

publive-image

Advertisment

publive-image

publive-image

publive-image

Advertisment

r15

नवाबगंज में बारिश और ओलावृष्ट होने से किसानों के चेहरे खिले

publive-image

Advertisment

publive-image

publive-image

नवाबगंज क्षेत्र में बे मौसम बरसात से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। 
हालांकि इस इलाके में हल्की-हल्की ओलावृष्टि भी हुई। लेकिन उससे फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। । बारिश होने के बाद ग्रामीणों को गर्मी से भी राहत मिली
सबसे ज्यादा फायदा गन्ने की फसल को हुआ
गांव मटकुला के किसान अजय शर्मा ने बताया बे मौसम बरसात से गन्ने की फसल में बहुत ज्यादा लाभ हुआ है। इसकी वजह यह है कि बोरिंग में सिंचाई से असुविधा हो रही थी। इसके साथ ही बारिश होने से साथ ज्वार बाजरा मक्का आदि फसलों को भी लाभ हुआ है
मेवाड़ी कला के किसान देवेंद्र ने बताया कि इस बे मौसम बरसात से किसानों ने राहत की साथ ली है। गन्ने की फसल को अच्छा खासा लाभ पहुंचा है । नवदिया के किसान गोपाल ने बताया कि इस समय गन्ने की फसल को सिंचाई की बहुत आवश्यकता थी। जो कि गन्ने की फसल में इस समय की बारिश किसानों के लिए बहुत लाभदायक सिद्ध हुई है

bareilly news bareilly updates
Advertisment
Advertisment