/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/qsmiaJghXrDWgfYtNRbw.jpg)
बरेली,वाईबीएनसंवाददाता
बरेली। चोरों ने एक बार फिर इज्जतनगर पुलिस को चुनौती दे दी। मुंशीनगर कॉलोनी निवासी एक परिवार अपनी रिश्तेदारी में फर्रुखाबाद गया था। रात में ताला तोड़कर घर में घुसे चोर 55 हजार रुपये और करीब 15 लाख के जेवर उड़ा ले गए। इस घटना की जानकारी तब हुई जब दो दिन बाद परिवार के लोग वापस लौटे। चोरी की यह घटना घर में लगे सीसी टीवी में कैद हो गई। घटना की तहरीर थाना इज्जतनगर पुलिस को दे दी गई है।
मुंशीनगर कॉलोनी में चोरी की वारदात
पीलीभीत बाईपास रोड स्थित मुंशीनगर कॉलोनी निवासी संजीव कुमार की ससुराल फर्रुखाबाद में है। 20 फरवरी को उनकी सास का देहांत हो गया था। इससे संजीव परिवार समेत फर्रुखाबाद गए थे। उनके घर में ताला पड़ा था। वहां से वह 22 फरवरी को लौटे तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे। उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो सारा सामान फैला पड़ा था।
लॉकर में रखे थे 55 हजार रुपये और 15 लाख के जेवर
संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि 55 हजार रुपये और 15 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवर लॉकर में रखे थे। जेवरों में सोने का हार, कंगन, अंगूठियां आदि शामिल हैं। घर में घुसे चोर लॉकर तोड़कर सारा माल निकालकर ले गए। खास बात यह है कि आसपास वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी।
सीसी टीवी में कैद हुए चोर, तलाश में जुटी पुलिस
संजीव कुमार के घर में सीसी टीवी कैमरे रहे हैं, जिसमें चोरी की घटना के फुटेज मिल गए। चोर किस रास्ते से घर में घुसे थे, कितनी देर अंदर रहकर सामान समेटा, और कैसे बाहर निकले, सीसी टीवी में सब कुछ कैद है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।