/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/21/kggu53lipfsCvmXm0oEP.jpg)
बरेली, वाईबीएन संवाददाता
डीआरएम और बाकरगंज अंडरपास का काम साल के अंत तक पूरा हो सकता है। इसके बाद ही इन क्रॉसिंग से रोजाना गुजरने वाले 28 हजार को परेशानी से निजात मिल सकेगी।
इज्जतनगर में डीआरएम कार्यालय के पास दो क्रॉसिंग हैं। इज्जतनगर में रेलवे कारखाना भी है। दूसरी ओर सिटी श्मशान भूमि और बाकरगंज के लिए जाने मार्ग पर भी रेलवे क्रॉसिंग है। तीनों रेलवे क्रॉसिंग ज्यादातर बंद रहने के कारण लोग प्रतिदिन जाम में फंसकर परेशान होते हैं।
अंडरपास के निर्माण के लिए दो साल पहले स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू करा दिया गया। बाकरगंज क्रॉसिंग से उत्तर और पूर्वोत्तर रेलवे की लाइन गुजरती हैं।
हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन और हाईवे की खोदाई के कारण काम फंसा
इधर, डीआरएम क्रॉसिंग के अंडरपास के लिए बरेली-नैनीताल हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन और हाईवे की खोदाई के कारण काम फंसा हुआ था। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क प्राधिकरण ने हाईवे खोदाई पर आपत्ति लगाई थी। रेलवे और उत्तर प्रदेश राज्य सड़क प्राधिकरण के बीच कई दौर की वार्ता के बाद समाधान हो गया है। यहां भी अंडरपास का काम तेजी से चल रहा है। सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा ने बताया कि साल के अंत तक काम पूरा हो जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us