/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/02/6PrKMEJuTelM7YApJd40.jpg)
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ की। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने घर जाकर शिकायत की तो आरोपी के परिवार वालों ने गाली-गलौज की और जिंदा जलाने की धमकी दी। पीड़िता अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ किराए के मकान में रहती है। आईजी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पीड़िता के शिकायत करने आरोपी के परिवार वालों ने की गाली-गलौज
यह घटना 18 मार्च की रात करीब 9 बजे की बताई जाती है। पड़ोस में रहने वाला मोहम्मद शाहिद पुत्र शफीक चाकू लेकर पीड़िता के घर में घुस गया और उसे अकेली पाकर अश्लील हरकतें करने लगा। उसने चाकू से डरा धमकाकर जबरदस्ती की कोशिश की। किसी तरह बचकर महिला घर के बाहर भागी और 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी मोहम्मद शाहिद के घर जाकर शिकायत की। आरोप है कि मोहम्मद शाहिद की पत्नी शहरबानो, बेटा अदनान, शारिया पत्नी साजिद, साजिद पुत्र दुख्तर और शादनान ने उल्टे पीड़िता को गालियां दीं। धमकी दी कि अगर किसी को कुछ बताया तो मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला देंगे।
शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीड़ित ने आईजी से की शिकायत
महिला का आरोप है कि शहरबानो और शारिया ने उसके पति शादमान से उसे तलाक देने और दूसरी शादी करने की बात कही। इसके बाद शादमान ने भी उसके साथ मारपीट की और बच्चों के साथ घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने इस पूरी घटना की शिकायत बारादरी पुलिस से की, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उसके बाद पीड़िता ने आईजी डॉ. राकेश सिंह से मामले की शिकायत की, आईजी के आदेश पर बारादरी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।